प्रभारी मंत्री ने जिला कार्य योजना की समीक्षा बैठक की जनपद में ड्रेस कम वितरण पर की नाराजगी व्यक्त


हाथरस।
जनपद के प्रभारी मंत्री/मा.मंत्री पंचायती राज विभाग, उ.प्र. सरकार श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कार्य योजना की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मा. मंत्री जी का स्वागत किया।
     मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बृजेश राठौर ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कुल 110 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से कुल 48 चिकित्सक उपलब्ध हैं तथा 60 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि लगातार अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के सम्बन्ध में शासन को पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 260 दवाओं की स्वीकृती है, जिसमें से 224 दवायें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 102 एम्बुलेंस की 18 गाड़ियाॅ तथा 108 एम्बुलेंस की 20 गाड़ियाॅ क्रियाशील हैं। उन्होंने बताया कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष 60 प्रतिशत धनराशि का उपभोग किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस माह तक कुल 11875 प्रसव हुये हैं। जिसमें से 89 प्रतिशत का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरसण्डा का निर्माण कार्य 31 मार्च 2019 तक कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण किया जाना था परन्तु अभी तक चतुर्थ श्रेंणी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, विद्युत कनेक्शन हेतु भुगतान किया जा चुका है परन्तु विद्युत विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। मा. मंत्रीजी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सी.एच.सी तथा पी.एच.सी. केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने बताया कि चैदहवें वित्त आयोग के तहत 6645 लाख धनराशि उपलब्ध है। कुल उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष लगभग 1,965 लाख का व्यय किया गया है। राज्य वित्त आयोग के सापेक्ष उपलब्ध धनराशि का शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 23842 आवेदन छात्रवृत्ति के लिये प्राप्त हुये हैं। छात्रवृत्ति आवेदन हेतु कक्षा 9 से 10 के लिये 10 अक्टूबर तथा कक्षा 11-12 एवं अन्य कक्षाओं के लिये 15 नवम्बर अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिये जनपद को 1500 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 240 जोडा़े की शादी की जा चुकी है। पेंशन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में वृद्धा पेंशन के कुल 23264 लाभार्थी हैं, विधवा पेंशन 16567 लाभार्थी हैं। सभी लाभार्थियों का सत्यापन कार्य पूर्णं कर लिया गया है। दिव्यांग पेंशन के अन्तर्गत 7066 लोगों को पेंशन की प्रथम किस्त आवंटित की जा चुकी है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया कि 181 महिला हेल्पलाइन के तहत 15 शिकायतें प्राप्त हुई थी,ं जिनका निस्तारण ससमय पर कर दिया गया था। परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में जनपद में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 22 लाभार्थियों को चयन करते हुये उसकी सूची शासन को भेज दी गई है। नरेगा में जनपद का लक्ष्य का 78 प्रतिशत कार्य करा दिया गया है। एक्सई.एन. पी.डब्ल्यू.डी. ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 25 सड़कें हैं जो अनुरक्षण की श्रेंणी में आती हैं, जिनका कार्य पूर्ण किया जा रहा है। सलेमपुर से हसायन के बीच सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 3 नई सड़कों का निर्माण किया जाना था जिसके सापेक्ष 2 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्णं कर लिया गया है। एक सड़क का कार्य धनराशि आवंटित होने के पश्चात पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में 3 पुलों का निर्माण किया जाना था जिसमें से एक पुल सेतु निगम द्वारा तथा 2 पुलों का निर्माण पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा किया जाना है। सेतु निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुल का कार्य मार्च 2020 तक किया जाना है। लगभग 61 प्रतिशत कार्य पूर्णं कर लिया गया है। पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा निर्माण किये जाने वाले पुलों का टेण्डर करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 400 किमी. लम्बाई की सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया जाना था। उन्होंने बताया कि 47 लाख रूपये का आवंटन किया गया है, जिसके सापेक्ष 57 किमी. सड़को को गढ्ढामुक्त कर दिया गया है। मा. मंत्री जी ने जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
अधीक्षण अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जनपद में कुल 11 परियोजनायें हैं, जिसमें से 8 परियोजना पूर्ण क्षमता पर तथा 3 परियोजना आंशिक क्षमता के अन्तर्गत कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा कुल 37 परियोजनायें संचालित हैं, जिसमें से 16 पूर्ण क्षमता पर, 14 आंशिक क्षमता पर तथा 7 परियोजनायें बन्द हैं। मा. मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र से पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, बैग तथा ड्रेस वितरण के बारे में जानकारी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 141225 छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण, पंजीकृत सभी छात्रों को बैग का वितरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है। 119632 छात्रों के सापेक्ष 87523 छात्रों को यूनीफार्म का वितरण किया गया है। जूता-मोजा का वितरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है।
ड्रेस वितरण कम होने पर मा0 मंत्री जी ने नाराजगी जाहिर करते हुये शत-प्रतिशत ड्रेस वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये साथ ही साथ अध्यापकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिये। अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा विद्युत सप्लाई के बारे में जानकारी दी गई जिस पर मा. मंत्री जी ने कहा कि विद्युत सप्लाई के सम्बन्ध में जनपदों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। मा. मंत्री जी ने निर्देश दिये कि विद्युत सप्लाई रोस्टर के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन तथा सौभाग्य योजना के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण तथा बीज की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी ली।
मा. मंत्री जी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से जनपद में हो रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 34 आॅगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण किया जाना था, जिसके सापेक्ष कुल 20 आॅगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 14 भवनों में छत का कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य अगले माह तक पूर्णं कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 गाॅवों को कुपोषण की श्रेंणी में चिन्हित किया गया था, जिसमें से 13 गाॅवों को कुपोषण मुक्त कर दिया गया है। एक गाॅव अभी शेष है जिसको शीघ्र ही कुपोषण मुक्त कर दिया जायेगा। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 42 नहरों पर टेल तक पानी पहॅुचा दिया गया है। सिल्ट सफाई का कार्य नियमानुसार किया जा रहा है।
प्रभागी वनाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में लगभग 17 लाख पौधों का रोपणं किया गया है। जिस पर मा. मंत्री जी ने वृक्षों का पालन-पोषण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंन बताया कि जियो टैंगिंग का कार्य 15 सितम्बर तक किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा पौधे लगाये गये हैं उनकी देखरेख की जिम्मेदारी का कार्य स्थानीय कर्मचारी/स्थानीय निवासी को देते हुये की जाये।
     बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा बताया गया कि जनपद में विगत एक वर्ष में कोई भी कानून व्यवस्था की बड़ी घटना नहीं हुई है। बड़े बाजारों में और तहसील मुख्यालयों पर नियमित रूप से पैदल मार्च किया जा रहा है। जनपद में अपराधों में कमी आयी है।
     मा. मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि महिलाओं तथा अनुसूचित जाति-जनजाति से जुडे प्रकरणों में गम्भीरतापूर्वक तत्परता से कार्यवाही की जाये। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच सामंजस्य बैठाकर कार्यवाही की जाये। कार्यक्रम के अन्त में मा. मंत्री जी द्वारा शासन की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुये खनन माफिया, एण्टी भू माफिया पर विशेष जोर देते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मा. मंत्री जी ने टाप 10 माफियाओं/अपराधियों की थानेवार सूची तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सड़क दुर्घटना को रोकने के प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित जनसुनवाई करते हुये जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मा. प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थापित सरकारी भवनों तथा गाॅवों की नियमित रोस्टर बनाकर सफाई की जाये। प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निराश्रित गोवंशो के आश्रय स्थल का निर्माण एवं निराकरण करने के निर्देश दिये। जनता से जुड़ी समस्याओं को प्रभावी निस्तारण किया जाये। केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिये।
     बैठक के अन्त मेें जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्रभारी मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायेगी।
     इस अवसर पर मा. विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा. सदर विधायक हरिशंकर माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस आशीष शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, अपर जिलाधिकारी वित/राजस्व डा. अशोक कुमार शुक्ला तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.