हसायन में मंगलवार को मेला जल बिहार का उद्घाटन हुआ। जिसमें 108 दीपक जला कर दाऊ बाबा के मंदिर में मंत्रो उच्चारण द्वारा पूजा अर्चना कर व फीता काट कर वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सिकरन्द्राराऊ, सुनील गुप्ता, हसायन नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर, पति चन्द्र प्रकाश माहौर, सत्य पाल ई.ओ., शशिपाल, ने सामुहिक रूप से किया। सभी सभासदों ने विधायक वीरेंद्र सिंह राणा का फूल माला पहना कर जोशीला स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने सम्भाली। कार्यक्रम का संचालन दीपक उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment