हाथरस के हसायन में श्री राम युवा क्लब के सौजन्य से नगर में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात पूरे नगर में इत्र, गुलाब जल, व फूलों की वर्षा और बैंड बाजे की मीठी मीठी धुनों के साथ निकली भगवान की बारात। दाऊ जी बाबा के मंदिर से राधा कृष्ना पंडित जी ने आरती उतार कर किया सुभारम्भ सभी मार्गों पर पूजा अर्चना कर धुम धाम से निकली गयी बारात पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment