Articles by "हाथरस जंक्शन"

Showing posts with label हाथरस जंक्शन. Show all posts

 हाथरस जंक्शन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कृष्णा को भेजा जेल

हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 1 किलो 350 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद कुमार में मय हमराह उपनिरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार शांति व्यवस्था में लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर कृष्णा पुत्र हरि ओम को उसके घर के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया और जेल भेजा।

 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाड़पुर स्थिति पेट्रोल पम्प के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल  

-हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव लडपुर निवासी विनय कुमार पुत्र अशोक कुमार  लाड़पुर से हाथरस की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह लाड़पुर  स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा सामने से आ रही एक बाइक ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया।



शौंच गई युवती ने गांव के ही युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप



हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव की एक युवती ने शौच को जाते समय गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती परिवारी जनों को लेकर थाना हाथरस जंक्शन पहुंची। युवती ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन शाम को युवती जब अपने घर से शौच करने के लिए खेतों पर गई थी। तभी गांव का ही एक युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। युवती ने अपने परिवार जनों को बताया तो परिवारजन थाना हाथरस जंक्शन पहुंचे और मामले की पुलिस को जानकारी कराई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पीड़ित पक्ष ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन में छेड़छाड़ की तहरीर दे दी है। फिलहाल जंक्शन पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, यदि जांच में घटना का आरोप सही पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाए।

अवैध  देशी शराब की बिक्री करने वाले अधेड़  को किया गिरफ्तार

हाथरस। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में में आज कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के द्वारा अपराध के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। क्षेत्र के अन्तर्गत मैन्डू  पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव राजपुर के निवासी अभियुक्त विशम्भर पुत्र नथाराम  को तीस प्उआ देशी शराब, लाडपुर रोड़ के निकट कुरार बम्बा  रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम एसआई समरपाल सिंह कास्टेबल विनय पाल -सोवरनसिंह महिला कास्टेबल अन्जली राठौर



       
सदर विधायक  ने सलेमपुर में सुनी जन समस्याएं।साथ ही साथ कार्यकताओ ने  नवनिव्राचित हाथरस जंक्शन के मण्डल अध्यक्ष का किया स्वागत

 सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के गाँव सलेमपुर में  । गांव के लोगों ने सदर विधायक हरिशंकर माहौर एवं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमोद मदनावत राजेश गुडडू भगवान दास माहौर आदि लोग मौजूद रहे तथा साथ ही साथ सदर विधायक  सरकार के कार्य भी गिनाये तथा सहकारी समिति सलेमपुर के सचिव ने सहकारी समिति के गोदाम का नवनिर्माण  भवन बनबाने के लिये भी याद दिलाया  और साथ ही साथ सहकारी सचिव ने सोसायटी में शौचालय की भी सम्स्याओं से अवगत कराया तो सदर विधायक कैमरे पर बोलने से अपना बचाव करते हुए बोले की को आपरेटिव विभाग को बिल्डिंग के बारे में अवगत करा दिया हैं  और जल्द ही नई बिल्डिंग का निर्माण होगा    संयोजक योगेश कुमार संचालक सचिन कुमार अध्यक्ष राजवीर सिंह एडवोकेट  चौधरी अमर सिंह प्रमोद सेगर अनिल कुमार  चमनेश कुमार अनिल सेंगर सलेमपुर क्षेत्र के सम्स्त   कार्य कता मौजूद रहे ।


       

हाथरसः यातायात सडक सुरक्षा माह के तहत कस्वा हाथरस जक्शन के सरस्वती बाल विद्या इंण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने कस्बे मे रैली निकाली। जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व प्रबन्धक सत्यपाल सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समूचे कस्वे मे नाकली गयी। छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे मे जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्यपाल सेगर, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सेगर, मनोहर सिंह, संतोष कुमार सिंह, हिमांशु मानवेन्द्र सिंह ज्योति ममता प्रिया सेगर रजनी सेगर आदि लोगों मौजूद थे।


            

रेडीमेड व्यापारी के काउंटर से बरामद हुए 8 लाख रूपये के नकली नोट, बाजार में मचा हडकंप

हाथरसः हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढपुर में एक कपडा व्यापारी के काउंटर पर 8 लाख रूपये के नकली नोट बरामद होने से बाजार में हडकंप मच गया। सूचना का खुलासा करते हुए कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 1 व्यक्ति की सूचना पर पुलिस राजवीर कौशिक की रेडिमेड कपडों की दुकान पर पहुंची जहां कपडों के नीचे काउंटर पर एक बैग रखा हुआ था जिसमें 8 लाख 77 हजार रूपये के जाली नोट रखे थे जब दुकानदार राजवीर कौशिक के उन नोटों के बारे में पूछा गया तो बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं चूंकि नोट काउंटर के उपर रखे हुए थे अतः सूचना संदिग्ध होने के आधार पर तत्कार पास में मौजूद सूचनाकार्ता व उसके साथ मौजूद 1 अन्य व्यक्ति को बुलाया गया तो दोनों को देख कर दुकानदर राजवीर ने कहा कि यही दोनों लोग कुछ समय कपडा खरीदने आये थे तथा बाद में आने की कहकर चले गए थे। जब कडाई से सूचनाकर्ता व उसके साथी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह नकली नोट मुझे रंजीत चैधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास हाल निवासी दयानतपुर ने दिये थे। इन नोटों को अशोक दीक्षित निवासी मूंगसा थाना हाथरस गेट ने जो आरपीएम काॅलेज के पास कमरा लेकर रहता है ने अपनी मशीन से स्कैन प्रिंट किये थे। सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गगन पाराशर पुत्र सत्यदेव निवासी इगलास का अड्डा व उसके साथी ने अपना नाम सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गोविदशरण निवासी ढकपुरा बताया था।
    पुलिस ने सूचना देने वाले गगन पराशर पुत्र सत्यदेव निवासी माधवबिहार कालोनी इगलास अड्डा व सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गोविंदशरण निवासी थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


      
हाथरस : सेना में हवलदार लाढ़पुर के जवान की जोधपुर में सोमवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा सेना के जवान भी मौजूद रहे।
गांव लाढ़पुर निवासी देवेंद्र सिंह (48) पुत्र विशन सिंह जोधपुर में सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। कई दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पत्नी व बेटी की देखरेख में जोधपुर के ही सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार को तड़के उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी जैसे की गांव में परिजनों के पास पहुंची, कोहराम मच गया। शव आने का इंतजार सोमवार को पूरे दिन परिजन व ग्रामीण करते रहे। मंगलवार की सुबह उनका शव जैसे ही गांव में पहुंचा, हजारों की संख्या में ग्रामीण उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सदर विधायक हरीशंकर माहौर, हाथरस ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, पूर्व सांसद बंगाली सिंह के अलावा एसडीएम सदर नीतीश कुमार भी गांव पहुंचे। जनप्रतिनिधियों व सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान दिया। अपने बेटे का शव तिरंगे में लिपटा देख मां विमला देवी दहाड़ मारकर रोने लगीं। बेटी डिंपल व बेटा अमन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सैन्य सम्मान के बाद अंतिम संस्कार किया गया।


            

ट्रेन की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत

हाथरसः रतनगढ़ी निवासी मुन्नालाल हाथरस में गाड़ी चलाते हैं उनका 12 वर्षीय पुत्र शिवांग शाम करीब 7 बजे पिता को देखने गांव से रेलवे ट्रैक पर आ गया और पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर जंक्शन पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
--------


            

पोल पर तार लगाने चढ़े युवक की करंट लगने से हुई मौत

- मेंडू के नगला खरग का मामला।
- स्वांग के आयोजन को लगा रहा था तार।
हाथरसः मेंडू के गांव नगला खरग में स्वांग का आयोजन होना था तभी साउंड को बजाने के लिए करंट की आवश्यकता थी तो लाल सिंह पुत्र राजू विद्युत पोल पर चढ गया और तार को मेन लाइन से जोडने लगा तभी दुर्घटनावस लाल सिंह को जोरदार करंट लग गया और नींचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीणों व परिजनों ने लाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लाल सिंह को मृतक घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
---------


           

मैंडू में श्रीराम लीला का एसडीएम सदर नीतीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने किया शुभारंभ

मेंडूः कस्बा मैन्डू के पुरानी सब्जी मंडी मे श्री रामलीला का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीराम लीला का शुभारंभ एसडीएम सदर नितीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा एसडीएम नितीश कुमार का फूल माला व पगडी पहनकर जोशीला स्वागत किया।
   वहीं दूसरी ओर नगरपंचायत मेंडू स्वच्छता अभियान मे ओडीएफ घोषित होने पर एसडीएम ने चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व सभासदों को ओडीएफ प्रमाणपत्र भी दिया है। इस अवसर पर गणेश चन्द्र वशिष्ठ, सत्यप्रकाश शर्मा, रामलीला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, नत्थीलाल पाराशर, प्रशांत शर्मा, बुलाकीराम, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।

मथुरा बरेली राजमार्ग पर हुआ सडक हादसा, रोडवेज बस ने दो बाइक सवार रौंदे, एक की मौत एक की हालत गंभीर

हाथरस 26 सितम्बर द्य थाना जंक्शन क्षेत्र के मथुरा बरेली राजमार्ग पर स्तिथ गाँव रामपुर के नजदीक रोडवेज बस ने रौंदे सामने से आ रहे बाइक सवार, एक की हुई मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, दुर्घटना के बाद मौके पर लगी राहगीरों की भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को और घायल को भेजा जिला अस्पताल, बाइक सवार थे इसी थाना क्षेत्र के गाँव भौगाव के रहने वाले, मेंडु गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे घर वापिस।
----



            

तेज हवा व वारिस ने बाजरा व धान की फसल को गिराया, किसान चिंतित

हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र में बीते कई दिनों से आई तेज हवा और बारिश ने किसानों की बाजार व धान की फसल को बर्बाद कर दिया है, फसल 60 प्रतिशत तक गिर गई है। फसल गिर जाने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान काफी परेशान है।
    वही किसानों का कहना है कि पहले तो आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे, अब कुदरत ने किसान को झकझोर कर रख दिया हैं। ऐसे में किसानों को सरकार से मुआवजे का आसरा है।


            

रेलवे ट्रेक के किनारे महिला का सर कटा शव मिलने से फैली सनसनी

हाथरसः आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का सर कटा शव काली पुलिया के पास मिला। क्षेत्रीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना की। कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा घंटों महिला का शव तलाश किया गया। 
----

भुकलारा निवासी भूपेंद्र की हत्या के मामले में वांछित चल रहे ननदोई मुकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाथरसः विगत दिनों सहपऊ के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र का शव हाथरस जंक्शन के गांव ऐंहन के पास बाजरा के खेत में मिला था। युवक नग्न हालत में पड़ा था तथा दोनों हाथ बंधे थे। सिर, चेहरे, गर्दन, सीने व पेट पर चाकू के निशान थे। चचेरे भाई ने भूपेंद्र की पत्नी भावना व बहनोई मुकेश निवासी नगला जाऊ (हाथरस जंक्शन) के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लेते ही भावना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इस कृत्य में उसका ननदोई मुकेश भी शामिल था। एसएचओ हाथरस जंक्शन मनोज शर्मा द्वारा भावना को उक्त हत्या के मामले में जेल भेजा जा चुका था लेकिन मुकेश फरार चल रहा था। जिसे आज मुकेश के घर जऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा है, मुकेश ने भी अपना जुर्म कबूला है कि साले की पत्नी भावना के साथ प्रेम संबंधों के कारण भावना व स्वंय द्वारा हत्या करने की बात बताई है।
 
 







       
हाथरस : हाथरस जंक्शन के गांव ऐंहन में सहपऊ के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बाजरा के खेत में मंगलवार की सुबह उसका शव मिला। परिजनों ने मृतक की पत्नी व बहनोई पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। बहनोई की तलाश की जा रही है।
सहपऊ के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र सिंह (25) पुत्र रामवीर उर्फ लल्लू की शादी छह साल पहले जलेसर (एटा) की भावना से हुई थी। शादी के बाद एक बेटा व एक बेटी हुई। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। परिवार में चल रही अनबन की सभी को जानकारी थी। भूपेंद्र की बहन सरोज की शादी कुछ साल पहले ही मुकेश पुत्र छोटेलाल निवासी जऊ (ग्वारऊ) के साथ हुई थी। मुकेश ही पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनांे से सब ठीक चल रहा था। बीमारी के चलते बहन सरोज मायके आई हुई थी। इन दिनों भावना की भी तबीयत ठीक नहीं थी। भुकलारा से लगभग चार किलोमीटर दूर हाथरस जंक्शन का गांव ऐंहन है। सोमवार को भूपेंद्र पत्नी को साइकिल से लेकर ऐंहन पहुंचा। भावना के कहने पर भूपेंद्र ने उसे गांव के बाहर बरगद के पेड़ के नीचे छोड़ दिया। इसके बाद सरोज को गांव से साइकिल पर लेकर गांव ऐंहन चिकित्सक के क्लीनिक पर छोड़कर आया। फिर पत्नी को लेने के लिए निकल गया। इसके बाद भूपेंद्र को किसी ने नहीं देखा। भावना अपनी ननद को लेकर दूसरे रास्ते से गांव चली गई। उसने ननद से कहा कि भूपेंद्र काम खत्म कर गांव आ जाएगा।
रात आठ बजे तक जब भूपेंद्र नहीं आया तो बहन व परिवार के लोगों को चिंता हुई। रातभर भूपेंद्र की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। सरोज ने दिन के घटनाक्रम से परिवार को अवगत कराया। मंगलवार की सुबह परिजन बरगद के पेड़ के पास पहुंचे तथा वहां छानबीन की। पेड़ से कुछ मीटर की दूरी पर बाजरा के खेत में भूपेंद्र का लहूलुहान शव पड़ा था। उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे तथा सिर, चेहरे व पूरे शरीर पर चाकू के निशान थे। सीओ सिकंदराराऊ राजीव कुमार, एसएचओ मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम ने छानबीन की। मृतक के चचेरे भाई नरेश बघेल ने भावना, मुकेश व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


       

हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन के कैलोरा चौराहा स्थित सौनू इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान से बीती रात्रि को अज्ञात चोर पीछे से कूमर लगाकर दुकान मे रखे कापर के तार, एल ई डी आदि सामान चोरी कर ले गये।
      वही दुकान स्वामी सौनू को जब सुबह पता चला और दुकान पर पहुंचे तो दुकान का सामान इधर उधर पडा मिला, जिसकी सूचना कोतवाली जक्शन पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जाँच मे जुट गई।


       
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव पवलोई स्थित प्राथमिक विद्यालय मे ज्ञानोदय परामर्श संस्था द्वारा बच्चो को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित की कॉपी व पैन वितरण किये गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम सिंह, समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित, एस आई   नरेन्द्र पाल सिंह व विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।


       

हाथरस: हाथरस के कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव खोड़ा रति में 35 वर्षीय युवक का शव उसके घर के कमरे में पंखे से लटका मिला।
          संजय खान पुत्र गीतम पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पड़ोसियों के अनुसार पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। पिछले कई दिनों से महिला अपने मायके में थी। अकराबाद थाना क्षेत्र में महिला का मायका है। गुरुवार को वह पत्नी को बुलाने के लिए वहां गया था। लेकिन पत्नी नहीं आई। शुक्रवार को वापस आने के बाद मानसिक रूप से परेशान था। लेकिन परिजनों को नहीं पता था कि वह इस तरीके का कदम उठाएगा। शुक्रवार को देर रात अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर संजय ने अपनी जान दे दी।



Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.