Articles by "उत्तरप्रदेश उत्तराखंड"

Showing posts with label उत्तरप्रदेश उत्तराखंड. Show all posts


       
अवैध संबंधों के चलते माँ ने ही आशिक के साथ मिलकर करा दी अपनी 8 वर्षीय बच्ची की हत्या
हाथरस: सादाबाद के गांव गढ़ी भगता में एक 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को खेत में छुपा दिया गया था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच की गई। जिसमें पुलिस ने दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। जिसमें हत्या की मुख्य वजह थी बच्ची की मां शबाना पत्नी संजय खान जिसका कि गांव के ही एक युवक भूरा उर्फ नटवर सिंह से प्रेम संबंध था। बच्ची ने दोनों को एक साथ देख लिया था। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।


            

अलीगढ रोड स्थित मैराज व कृष्णा हाॅस्पिटल में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा किए जाते हैं आॅपरेशन, स्वास्थ्य विभाग पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह, जिलाधिकारी दें ध्यान

- धडल्ले से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा भ्रूण परीक्षण व गर्भपात की घटनाओ ंको दिया जा रहा अंजाम, स्वास्थ्य विभाग वेखबर
हाथरसः इन दिनों जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कृपा से पनप रहे हैं अवैध हास्पिटल, जिनमें झोलाछाप डाक्टरों द्वारा सर्जरी कार्य व गर्भ में शिुशुओं का लिंग परीक्षण साथ ही गभ्रपात का कारोवार बडे पैमाने पर चल रहा है।
    अलीगढ रोड स्थित रूहेरी के निकट दो हास्पिटल जोकि मैराज व कृष्णा के नाम से संचालित हैं। जिनमें कि दर्जनों बैडों वार्ड की व्यवस्था है, इन झोलाछाप डाक्टरों का सर्किल कुछ देहात में बैठे झोलाछाप डाक्टरों से जुडा हुआ है वह लोग कमीशन खोरी के चलते आॅपरेशन आदि के मरीजों को इनके पास भिजवाते हैं और यह महिलाओं की डिलेवरी सहित, लिंग परीक्षण व कई प्रकार के जटिल आॅपरेशन करके मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि यह सभी अवैध हाॅस्पिटल संचालक पूरी तरह से आॅपरेशन आदि में निपुण नहीं हैं लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को गुमराह कर आॅपरेशन कर देते हैं जिसमें कि 50 प्रतिशत आॅपरेशन विगड जाते हैं गंभीर हालत में अपने ही परिचित चिकित्सकों को यहा रैफर कर कमीशन खोरी भी करते हैं। इस हाॅस्पिटल संचालकों ने अलीगढ के कुछ डाक्टरों से महिना दारी तय कर अपने नाम व डिग्र्रीयों का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है।
      आज जब हमारी टीम इन लोगों के पास पहुंची और इनकी डिर्गी के संबंध में जानकारी चाहि तो कहा गया की हम पर आयुर्वेदी चिकित्सा की डिर्गी है और सर्जरी के लिए हम अलीगढ के डाक्टरों के संपर्क मे ंरहते हैं उन्हें आवश्यकता पडने पर ही बुलाते हैं जबकि क्षेत्रीय लोगों से पूछे जानेपर पता चला है कि सारे आॅपरेशनों को यह झोलाछाप डाक्टर व अन क्वालीफाइड नर्स ही करते हैं, तथा स्थिति विगड जाने पर अपने परिचित हाॅस्पिटलों को रैफर कर देते हैं। आए दिन आॅपरेशन विगड जाने की घटनाएं होती रहती है। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
    मामले को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि ऐसे अवैघ चल रहे हास्पिटलों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराएं तथा उक्त लोगों से स्वास्थ विभाग से सांठ-गांठ पाई जाए तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों बढावा न मिल सके।


           

जनपदभर में डेंगू के मात्र 7 मरीज, प्राइवेट हास्पिटल लोगों को डेंगू बताकर कमा रहे मोटा पैसा

हाथरसः शहर में प्राइवेट हॉस्पिटल डेंगू के नाम पर मोटा पैसा कमा रहे हैं। हर गरीब आदमी सामान्य बुखार होने पर अपने निकटतम प्राइवेट डिस्पेंसरी या हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचता है। शुरूआत में मरीज के डेंगू के नाम पर कई टेस्ट करके मरीज की कमर तोड़ दी जाती है। चार-पांच दिन इलाज कराने में छह से दस हजार रुपए कमाने वाला व्यक्ति आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है। इसके बाद वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाता है। सरकारी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ने डेंगू के नाम पर जमकर लूटा गया। मजूबर होकर सरकारी हॉस्पिटल में आए। सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। चार से पांच दिन के इलाज के बाद मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। कुछ ऐसे मरीज हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटलों से परेशान होकर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे है। मरीजों को आराम मिल रहा है।
    उक्त मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप है लेकिन जनपद हाथरस में डेंगू के केवल 7 से 8 मरीज ही देखने को मिले हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों में तो वार्ड डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में लोगों को सजग रहकर अपनी जांच अच्छे लैव से करानी चाहिए जबकि प्राइवेट डाक्टर अपनी सेंटिंग के लैव पर जांच कराते हैं और डेंगू के लक्षण बताकर गरीब मरीजों से मोटा पैसा कमा रहे हैं। यदि कोई मरीज हमें लिखित में शिकायत देता है कि किसी भी प्राइवेट चिकित्सक ने डेंगू बताकर उसे गुमराह किया है तो ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


       

हाथरस: मंगलवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का प्रथम बार हाथरस जनपद में आगमन होने पर सर्वप्रथम सादाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया गया जहां से हाथरस के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर विचार-विमर्श होगा तत्पश्चात चेयरमैन आशीष शर्मा कि अलीगढ़ रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी पर जलपान ग्रहण करने के बाद लेबर कॉलोनी के निकट मॉडल टॉयलेट का उद्घाटन किया गया साथ ही पौधारोपण भी किया गया।

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बेसहाराओं को खाने के पैकिट बांट कर मनाया विश्व खाद्य दिवस

सासनीः रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारियों ने विश्व खाद्य दिवस के मौके पर कुछ बेसहारा असहाय लोगों को कठपुला, अलीगढ़ में जाकर खाने के लगभग 250 पैकेट बाँटे। रोटरी इंटरनेशनल की सेवा भाव की परम्परा को बनाये रखने के लिये समाज में एसे कार्य दिन प्रति दिन रोटरी क्लब सासनी द्वारा कराये जाते रहते हैं एसा अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और सचिव विकास सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत खाने के पैकेट में पोलिथिन का पूर्ण तरह निषेध किया गया जिससे रोटरी की पर्यावरण के प्रति बहुदर्शिता झलकती हुई नजर आयी और वहाँ मौजूद लोगों ने इस पहल के लिए सभी रोटेरीयंस को सराहा। इसके बाद रोटरी की मैत्री भाव की परम्परा को निभाते हुए सभी रोटेरीयंस ने एक साथ भोजन का लुफ्त भी उठाया। विपुल लुहाड़या, विकास सिंह, प्रभात वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, आकाश वार्ष्णेय, आदि इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।



        

हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने पांच अभियुक्तों को ट्रक लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
        जनपद में लूट, हत्या, डकैती, चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों आदि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निगरानी व चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिसके नेतृत्व में अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी के निकट कुछ लोग सड़क के किनारे झाड़ियों में छुपे हुए थे। वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम व हाथरस गेट के एसआई मुन्नालाल व हरिश्चंद्र ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सोनवीर, सोनू, सुनील, मनीष, अंकित उक्त पांचों से सघन पूछताछ के बाद पता चला कि यह लोग चलते अनाज के ट्रक में पीछे से चढ़ जाते थे, वही रस्सा काटकर अनाज के बोरे सड़क पर गिरने देते थे, आगे चलकर ट्रक चालक को सूचना देते थे कि तुम्हारे अनाज के बोरे नीचे गिर रहे हैं। जैसे ही ट्रक चालक ट्रक को रोकता था तो यह लोग चालक परिचालक को बंदी बनाकर अनाज से भरा ट्रक लूट लिया करते थे । वही इन पांचों अभियुक्तों ने बताया है कि नरेंद्र सिंह, रिंकू,  राहुल व कालू उक्त चार आरोपी जोकि फरार हैं यह भी लूट कांड गिरोह में शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार अदद तमंचा देसी बरामद हुए हैं।


       

हसायन: हसायन के किलाखेड स्थिति बरात घर पर भारतीय जनता पार्टी हसायन मण्डल अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जीसमे चुनाव प्रभारी उदयवीर लोधी व सह चुनाव प्रभारी सुभाष चौधरी, चेयरमैन पति चन्द्र प्रकाश महौर रहे। मण्डल अध्यक्ष पद के लिए नौ नामांकन पत्र भरे गये। जिसमें चार नामाकनो पर कार्यकर्ता ने अपने अपने सुझाव दिए। वही सह चुनाव प्रभारी सुभाष चौधरी ने बताया कि चुनाव स कुशल संम्पन्न हुआ। जिसमे कार्यकर्ताओं से मण्डल अध्यक्ष के लिए सुझाव दिया है, जिनको हम जिले पर पार्टी उच्चाधिकारियों को बतायेंगे।


        
हाथरस: चामड़ गेट चौराहे पर शनिवार शाम को दबंगों ने हींग कारोबारी के बेटे व उसके दोस्त को पीट दिया। भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित फायरिंग कर भाग गए। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। युवक के पिता ने कोतवाली सदर में शिकायत की है।
        अभिषेक गौतम पुत्र संजय गौतम शनिवार की शाम को अपनी फैक्ट्री से ट्रांसपोर्ट पर जा रहा था। तरफरा रोड पर ही संजय गौतम की हींग की फैक्ट्री है। चामड़ गेट चौराहे पर अभिषेक को उसका दोस्त तनुज अग्रवाल पुत्र हरीशंकर अग्रवाल निवासी तरफरा रोड मिल गया। दोनों यहां खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी जलेसर रोड पर तीन बाइक पर कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे। तनुज की स्कूटी को लेकर युवकों ने दोनों दोस्तों से गाली-गलौज की। गाली-गलौज का तनुज व अभिषेक ने विरोध किया। इस पर आधा दर्जन युवकों ने दोनों को घेर लिया तथा पीटना शुरू कर दिया। डंडे से पीटा गया, जिससे अभिषेक का सिर फट गया। गले व कंधे पर भी चोट आई। तनुज के भी कंधे पर चोट आई। मारपीट से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग जमा हो गए। अभिषेक के अनुसार मारपीट के बाद जाते हुए युवकों ने तीन फायर किए। किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। मारपीट व फायरिंग की जानकारी पर पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची। सीओ सिटी रामशब्द जिला अस्पताल पहुंचे तथा घायलों से घटना की जानकारी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवक गंगचैली के बताए जा रहे हैं। रात तक कोतवाली सदर पर अभिषेक पक्ष के लोगों की भीड़ लगी थी।


       

हाथरस: नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में आज पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा दो गायों को स्थानीय नागरिक सौरभ शर्मा को सौंपा गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि गाय हमारी माता है हमें गाय की सदैव पूजा करनी चाहिए, हिंदू धर्म में गाय को सर्वोपरि माना गया है। शासन द्वारा भी गोवंशों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू की गई है कि गोपालक को सरकार की ओर से ₹900 प्रति माह चारे के लिए प्रति गाय के हिसाब से दिया जाएगा, जो नागरिक गोवंश ले जाते थे उनसे यह भी कहा गया कि जैसे वे अपनी मां की सेवा करते हैं वैसे ही इन्हीं गौ वंशों की सेवा करें। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष शर्मा के साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद, विशाल दीक्षित  संजय सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।


        

हाथरस: कस्वा सासनी के अयोध्या चौक पुरानी सब्जी मंडी में भगवान प्रभु श्रीराम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुधन हनुमान जी का भव्य राज्यभिषेक बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर अजय दीप व कमांडेंट संजय सिंह अलीगढ़ मंचासीन रहे। भगवान राम व सभी का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी।अजयदीप सिंह ने कहा कि सासनी की रामलीला कमेटी के आयोजक व खास कर सुधीर कुमार अग्रवाल का आयोजन कराने के लिए  व सभी सासनी क्षेत्र के लोग धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप दिए।



सिकंदराराऊ /   आर्य कन्या इंटर कालेज में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान मे हवन यज्ञ का किया गया  आयोजन। आज आर्य कन्या इंटर कालेज मे   मां भगवती का  महिला मोर्चा की बहिनों महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व मे किया गया अध्यक्ष ने बताया यह हवन यज्ञ वावा राम देव के आदेशा नुसार किया गया और यह हवन इसी तरह से हर रविवार के दिन किया जायेगा ।इस मौंके पर प्रमुख रूप से श्रीमती कमलेश शर्मा / मीरा माहेश्वरी / शशी वाला / मोना माहेश्वरी ' यशोदा वाष्र्णेय ' रेखा वाष्र्णेय ' राधा गुप्ता ' शकुंतला गुप्ता 'ममता उपाध्यक्ष 'सरोज देवी ' अर्चना जेन ' रामसुमन ' निर्मला माहेश्वरी ' राधा माहेश्वरी 'कमलेश कुशवाहा ' पुष्प लता वाष्र्णेय आदि उपस्थित थी।

कोतवाली मुरसान में तैनात एसएसआई उमेश शर्मा का तबादला जनपद मथुरा में हो जाने से मुरसान क्षेत्र के लोग मायूस हो गए हैं उमेश शर्मा ने मुरसान कोतवाली में करीब 8 महीने पहले एसएसआई पद का कार्यभार संभाला था और उसे बखूबी से निभाया कोतवाली परिसर में आज उमेश शर्मा की कार्यशैली को देखते हुए लोग उनके व्यवहार से खुश नजर आ रहे थे एक के लोगों को उनके जाने के बाद आज पता चली तो क्षेत्र के काफी लोग मुरसान कोतवाली आए और उनका ढोल नगाड़ों से हजारों किया लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया इस अवसर पर मुरसान एसएसआई पल पर आए जितेंद्र कुमार का भी फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया इस मौके पर दिनेश शर्मा केके दीक्षित नीता शर्मा भगवती गौतम बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर विशाल गॉड गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।


बच्चों के मामूली विवाद में बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबास में बीती रात्रि को बच्चों के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के करीब 43 वर्षीय शशि कपूर पुत्र रामगोपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और लहूलुहान हो गया घायल अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु बांग्ला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबास में बीती रात्रि को बच्चों के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के करीब 43 वर्षीय शशि कपूर पुत्र रामगोपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और लहूलुहान हो गया घायल अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु बांग्ला अस्पताल में भर्ती कराया है।

रावण के पुतले को बनाने में प्रयुक्त की गई बेसिक शिक्षा की किताब के मामले में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी से की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हाथरस: विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन करने को रावण के बनाए गए पुतले में सरकारी किताबों के लगाए जाने को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों व भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
     जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में आदित्य शर्मा ने कहा है कि कल एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पुतला दहन के लिए किए गए रावण के पुतले को बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग की निशुल्क किताबों के पन्नों का प्रयोग किया गया था जिस पर लिखा था निशुल्क बेसिक शिक्षा विभाग वर्ष 2019-20 जोकि गरीब बच्चों के हकों को खाकर सरकारी किताबों को रद्दी के भाव बेच कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है जब जनता को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने जिले के शासन और प्रशासन से इसकी शिकायत की उन्होंने मांग की है कि इसकी कमेटी बनाकर मजिस्ट्रेट जांच कराएं और इसमें जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई हो। अन्यथा हम आंदोलन करने पर विवश होंगे।


       

सासनी: ग्राम पंचायत खेड़ा फिरोजपुर सासनी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज पॉलिथीन मुक्त गांव के संबंध में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सतीश कुमार कुशवाहा के सराहनीय सहयोग से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गांव सूरजपुर खेड़ा एवं रामनगर की विभिन्न गलियों में होकर रैली निकाली गई। रैली का ग्राम वासियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। रैली में स्कूली बच्चे, ग्रामीण व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।



सिकंदराराऊ / आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी के पावन पर्व पर नगर पालिका  क्रीड़ा स्थल मे मेला लगा जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना प्रभारी डीके सिसोदिया मय फोर्स के साथ  सुरक्षा की कमान संभालने मे जुटे हुए थे  मेले मे   खेल खिलोने व चाट पकोड़े जेसी दर्जनो  दुकाने सजी हुई थी मेले मे  आने वाले लोगों  और बचचों ने खेल खिलोने की खूब  खरीद दारी की और  मेले का भरपूर आनंद उठाया वहीं असत्य पर सत्य की जीत वुराई पर अच्छाई की जीत अन्याय पर न्याय की जीत वुराई के प्रतीक  रावण और मेघनाथ स्वरूप खडे  पुतले के चारो तरफ वेरी कोडिंग कर रखी थी जिससे कि कोई आदमी पुतले के पास न जा सके कुछ देर बाद ही   राम के स्वरूप मंचन कर रहे कलाकार ने रावण और मेघनाथ के  पुतले मे धनुष से  वांड निकाल कर रावण  वध किया इस मोके राबण के पुतले का दहन होते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे थोड़ी  देर बाद ही रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा कुछ देर बाद लोग अपने अपने घर को वापस लोटने लगे थे  जिससे रोड पर भारी मात्रा मे भीड एकत्रित होने की वजह से जाम के हालात बन गए जिसके लिए पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी इस मोके पर हजारों लोगों की संख्या भीड एकत्रित हुई थी वहीं  उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा /क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव / सिटी इंचार्ज प्रदीप कुमार / एस आई रामशरण सिंह आदि पुलिस फोर्स तैनात था।


       
हसायन में रावण का पुतला वनखण्डेश्वर मन्दिर पर लगाया गया। जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण मां जानकी के स्वरूप गँगा देवी मंदिर से पंडित दीनदयाल चौराहे से मैन बाजार होते हुए वनखण्डेश्वर पहुचे जहां रावण के पुतले को भगवान  श्री राम ने तीर मारकर धूं धू कर जलाया। कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


       

हाथरस: नगर के प्रत्येक मार्ग को नगर पालिका चेयरमैन द्वारा महापुरुषों के नाम पर परिवर्तित किया जा रहा है जिसे लेकर नगर की जनता पालिका अध्यक्ष की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा चावड़ गेट से चूना बाला डंडा मार्ग का नाम महर्षि गौतम मार्ग के नाम से परिवर्तित किया गया इस मौके पर गौतम समाज के लोगों द्वारा श्री आशीष शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक हरिशंकर माहौर मौजूद रहे।


       
सासनी में मां वैष्णो गीता फार्म के उदघाटन के मौके पर श्री मद भागवत कथा महोत्सव के दौरान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलस यात्रा निकाली गई। आचार्य विकाश गौतम व सेलेश शर्मा द्वारा साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। 
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


       
हसायन कस्बा में चल रही रामलीला महोत्सव के अंतर्गत श्री राम युवा क्लब द्वारा नवमी के दिन काली की करतब दिखाती शोभा यात्रा का मंचन कस्बा के मुख्य मार्गों पर कराया। जो गंगा जी के मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला दखल, किशन बोहरान,  जाटवान होते हुए दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर शोभा यात्रा पहुंची। जहां से कस्बा के मुख्य बाजार में होकर पथवारी मंदिर पर जिस का समापन किया गया। इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष सुरेश सविता, मनोज कुमार गुप्ता, रिंकू भारद्वाज, विष्णु दत्त वार्ष्णेय, इंद्रपाल सिंह, दीपक उपाध्याय, सुमंत चौहान, चारुल वर्मा, कैलाश पचौरी, किशन चौहान, यादराम सिंह छोकर, अंकुल सविता, सॉरी वार्ष्णेय, शानू शर्मा, कपिल कुमार वार्ष्णेय, लाला प्रदीप कुशवाहा, राहुल शर्मा, धांसू यादव आदि कमेटी के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.