हाथरस जनपद में डेंगू के केवल 7 मरीज, प्राइवेट हास्पिटल लोगों को डेंगू बताकर कमा रहे मोटा पैसा


           

जनपदभर में डेंगू के मात्र 7 मरीज, प्राइवेट हास्पिटल लोगों को डेंगू बताकर कमा रहे मोटा पैसा

हाथरसः शहर में प्राइवेट हॉस्पिटल डेंगू के नाम पर मोटा पैसा कमा रहे हैं। हर गरीब आदमी सामान्य बुखार होने पर अपने निकटतम प्राइवेट डिस्पेंसरी या हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचता है। शुरूआत में मरीज के डेंगू के नाम पर कई टेस्ट करके मरीज की कमर तोड़ दी जाती है। चार-पांच दिन इलाज कराने में छह से दस हजार रुपए कमाने वाला व्यक्ति आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है। इसके बाद वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाता है। सरकारी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ने डेंगू के नाम पर जमकर लूटा गया। मजूबर होकर सरकारी हॉस्पिटल में आए। सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। चार से पांच दिन के इलाज के बाद मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। कुछ ऐसे मरीज हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटलों से परेशान होकर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे है। मरीजों को आराम मिल रहा है।
    उक्त मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप है लेकिन जनपद हाथरस में डेंगू के केवल 7 से 8 मरीज ही देखने को मिले हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों में तो वार्ड डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में लोगों को सजग रहकर अपनी जांच अच्छे लैव से करानी चाहिए जबकि प्राइवेट डाक्टर अपनी सेंटिंग के लैव पर जांच कराते हैं और डेंगू के लक्षण बताकर गरीब मरीजों से मोटा पैसा कमा रहे हैं। यदि कोई मरीज हमें लिखित में शिकायत देता है कि किसी भी प्राइवेट चिकित्सक ने डेंगू बताकर उसे गुमराह किया है तो ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.