हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव बघराया मे उस समय दो पक्षों मे झगडा हो गया, जब इन्द्रवीर पुत्र प्रेमपाल अपने खेत पर पिता की समाधी वनवा रहा था तभी दूसरी पक्ष पुष्पा देवी पत्नी विनय कुमार अपने लोगों के साथ खेत पर पहुंच गई और मैड काट कर देने की कहने लगी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासूनी होने लगी व आपस मे लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग दो महिलाएं गम्भीर घायल हो गई व दूसरी तरफ से तीन लोग एक महिला दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए तथा पुलिस ने दोनों पक्षों का डाक्टरी परीक्षण कराया व दोनों पक्षों की तरफ से आई तहरीरो पर रिपोर्ट दर्ज किया है।
कोतवाली हाथरस जक्शन के गाँव बघराया मे खेत की मैड को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दोनों पक्ष से हुए घायल
हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव बघराया मे उस समय दो पक्षों मे झगडा हो गया, जब इन्द्रवीर पुत्र प्रेमपाल अपने खेत पर पिता की समाधी वनवा रहा था तभी दूसरी पक्ष पुष्पा देवी पत्नी विनय कुमार अपने लोगों के साथ खेत पर पहुंच गई और मैड काट कर देने की कहने लगी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासूनी होने लगी व आपस मे लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग दो महिलाएं गम्भीर घायल हो गई व दूसरी तरफ से तीन लोग एक महिला दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए तथा पुलिस ने दोनों पक्षों का डाक्टरी परीक्षण कराया व दोनों पक्षों की तरफ से आई तहरीरो पर रिपोर्ट दर्ज किया है।
Post a Comment