रेडीमेड व्यापारी के काउंटर से बरामद हुए 8 लाख रूपये के नकली नोट, बाजार में मचा हडकंप
हाथरसः हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढपुर में एक कपडा व्यापारी के काउंटर पर 8 लाख रूपये के नकली नोट बरामद होने से बाजार में हडकंप मच गया। सूचना का खुलासा करते हुए कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 1 व्यक्ति की सूचना पर पुलिस राजवीर कौशिक की रेडिमेड कपडों की दुकान पर पहुंची जहां कपडों के नीचे काउंटर पर एक बैग रखा हुआ था जिसमें 8 लाख 77 हजार रूपये के जाली नोट रखे थे जब दुकानदार राजवीर कौशिक के उन नोटों के बारे में पूछा गया तो बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं चूंकि नोट काउंटर के उपर रखे हुए थे अतः सूचना संदिग्ध होने के आधार पर तत्कार पास में मौजूद सूचनाकार्ता व उसके साथ मौजूद 1 अन्य व्यक्ति को बुलाया गया तो दोनों को देख कर दुकानदर राजवीर ने कहा कि यही दोनों लोग कुछ समय कपडा खरीदने आये थे तथा बाद में आने की कहकर चले गए थे। जब कडाई से सूचनाकर्ता व उसके साथी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह नकली नोट मुझे रंजीत चैधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास हाल निवासी दयानतपुर ने दिये थे। इन नोटों को अशोक दीक्षित निवासी मूंगसा थाना हाथरस गेट ने जो आरपीएम काॅलेज के पास कमरा लेकर रहता है ने अपनी मशीन से स्कैन प्रिंट किये थे। सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गगन पाराशर पुत्र सत्यदेव निवासी इगलास का अड्डा व उसके साथी ने अपना नाम सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गोविदशरण निवासी ढकपुरा बताया था।पुलिस ने सूचना देने वाले गगन पराशर पुत्र सत्यदेव निवासी माधवबिहार कालोनी इगलास अड्डा व सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गोविंदशरण निवासी थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Post a Comment