Articles by "मेंडू"

Showing posts with label मेंडू. Show all posts

 नगर पंचायत मेंडू में भाजपा हाथरस जंक्शन के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह एवं मंडल अध्यक्ष श्री प्रमोद मदनावत का राकेश कुमार वर्मा एवं डॉक्टर हमीद खान के प्रतिष्ठान पर माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया ।स्वागत करने वालों में डॉ हमीद खान वरिष्ठ समाजसेवी, राकेश कुमार वर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष ),संजीव कुमार गुप्ता( संजू बाबा) पूर्व सभासद, कमल गोस्वामी सभासद , महेश चंद्र वर्मा मंडलअध्यक्षओबीसी) ,यतेंद्र कुमार जादौन, चंद्रशेखर रावल,राजेंद्र कुमार, (रिंकू ),डा पंकज कुशवाहा ,रवि राजपूत मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, यीशु वर्मा ,मंगलसेन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नगर पंचायत मैंडू हुआ ओडीएफ घोषित, एसडीएम ने बांटे प्रमाण पत्र

मेंडूः कस्बा मैन्डू के पुरानी सब्जी मंडी मे श्री रामलीला का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीराम लीला का शुभारंभ एसडीएम सदर नितीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा एसडीएम नितीश कुमार का फूल माला व पगडी पहनकर जोशीला स्वागत किया।
   वहीं दूसरी ओर नगरपंचायत मेंडू स्वच्छता अभियान मे ओडीएफ घोषित होने पर एसडीएम ने चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व सभासदों को ओडीएफ प्रमाणपत्र भी दिया है। इस अवसर पर गणेश चन्द्र वशिष्ठ, सत्यप्रकाश शर्मा, रामलीला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, नत्थीलाल पाराशर, प्रशांत शर्मा, बुलाकीराम, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।
----








           

मैंडू में श्रीराम लीला का एसडीएम सदर नीतीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने किया शुभारंभ

मेंडूः कस्बा मैन्डू के पुरानी सब्जी मंडी मे श्री रामलीला का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीराम लीला का शुभारंभ एसडीएम सदर नितीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा एसडीएम नितीश कुमार का फूल माला व पगडी पहनकर जोशीला स्वागत किया।
   वहीं दूसरी ओर नगरपंचायत मेंडू स्वच्छता अभियान मे ओडीएफ घोषित होने पर एसडीएम ने चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व सभासदों को ओडीएफ प्रमाणपत्र भी दिया है। इस अवसर पर गणेश चन्द्र वशिष्ठ, सत्यप्रकाश शर्मा, रामलीला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, नत्थीलाल पाराशर, प्रशांत शर्मा, बुलाकीराम, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।


           

मैंडू में मोवाइल की दुकान में चोरों ने की हजारों रूपए की चोरी

हाथरसः कस्वा मैन्डू के पथवारी मन्दिर के पास स्थित देव मोवाइल रिपेयरिंग की दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोर दुकान में कूमर लगाकर हजारों रुपये के मोवाइल चार्जर बैटरी इनवर्टर बैटरा आदि सामान चोरी कर ले गए।
वहीं दुकान स्वामी सुनील कुमार पुत्र विजयपाल सिह निवासी नगला अलिया को जब सूचना मिली तो वह भी दुकान पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।


           

सांसद राजवीर दिलेर के प्रथमबार आने पर मैंडू में हुआ जोशीला स्वागत

हाथरसः कस्वा मैंडू में सांसद राजवीर दिलेर को प्रथमबार आने पर कस्बे के लोगों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला व चाँदी का मुकुट पहनाकर कर जोशीला स्वागत किया।
वहीं लोगों ने सांसद राजवीर दिलेर को कस्बे की समस्याओं से भी अवगत कराया तथा सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द निवारण कराया जाएगा। मैं मेन्डू की जनता का आभारी हूं जो जनता ने मुझे प्यार स्नेह दिया व जोभी काम हो मुझसे संपर्क करे मे आपकी समस्याओं का निदान हर सम्भव कराऊँगा।
इस मौके पर राकेश वर्मा, महेश चंद्र, हमीद खां, संजू बाबा, चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य, प्रमोद मदनावत, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।


       

हाथरस।
कस्बा मेंडू में एक विवाहिता का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका पत्नी राहुल निवासी मैंडू का शव सोमवार की सुबह उसके घर के बंद कमरे में लटका मिला, शव की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोनिका के पिता सरबेस कुमार पुत्र रोशनलाल ने बताया कि मेरी बेटी मोनिका की शादी राहुल के साथ करीब 7 बर्ष पूर्व हुई थी। मोनिका पर दो बेटी और एक बेटा था। उसके ससुराली जन आए दिन दहेज की मांग करते रहते थे।
मोनिका के पिता ने ससुराली जनों पर हत्या का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल मोनिका के सभी ससुराली जन फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


       

हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के मौहल्ला हुन्डा वाले मे अपना मकान बना रहे सौनू पुत्र रामजीलाल को पडोसियो द्वारा नहीं बनाने दिया जा रहा है। जिसके चलते सौनू आमरण अनसन पर बैठ गया तथा सूचना पाकर एसआई कमल सिंह मौके पर पहुंच गये तथा दोनो ही पक्षो को पकड कर थाने ला रहै थे तभी मौहल्ले के लोगो ने दोनो पक्षो मे समझोता कराने की कही तब जाकर मामला सान्त हुआ।


        

हाथरस: कस्बा मेंडू स्थित ईदगाह पर काजी शाह वारिस ने  ईद उल जुहा की नुमाज आता कराई तथा कोतवाली प्रभारी हाथरस जक्शन मनोज शर्मा द्वारा पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। वर्तमान चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य  व पूर्व चेयरमैन डी पी सिंह ने मुस्लिम भाईयों को एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।


        

हाथरसः कस्वा मैंडू स्थित बाब भैरव नाथ मंदिर पर रविवार को विशाल कुशती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। श्रंवण मास के चलते जगह-जगह धर्म प्रेमी जनता द्वारा धार्मिक कार्यो का आयोजन कराया जा रहा है इसी क्रम में कस्वां मैन्डू स्थित बाबा भैरवनाथ के मंदिर पर सावन के दूसरे रविवार को विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमे महिला पहलवानो ने भी प्रतिभाग किया और पुरूष पहलवानों को चित किया।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार


       

हाथरस: मैन्डू नगरपंचायत क्षेत्र में चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व दीप इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से मिलकर वार्ड नम्बर 11मे सभी प्रजातियों के पौधे भारी मात्रा में लगाये गये इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र देवेंद्र कुमार आर्य किशनसिंह नेताजी इरफाम कुरैशी मुरारी लाल सचिन कुमार आदि लोग मौजूद थे।


       
हाथरसः श्रांवण मास के चलते जगह धर्म प्रेमी जनता द्वारा धार्मिक कार्याक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में कस्वा मैंडू स्थित बाबा भैरव नाथ के मंदिर पर सावन के पहले रविवार को हर वर्ष की भांति के विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व एसआई कमलसिंह यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए।


        
हाथरस: मैन्डू स्थित दीप इण्टर कालेज नगला रुँद मे चल रहे दस दिवसीय आर्य वीर उ.प्र चरित्र निर्माण के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में बागपत सांसद सत्यपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद हाथरस राजवीर दिलेर व जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य ने भाग लिया। वहीं दीप इण्टर कालेज के डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार आर्य ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। तथा आर्य वीरों ने अपने-अपने चरित्र निर्माण के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


         
कस्वा मैन्डू में निकली कलश यात्रा
हाथरस: कस्वा मैन्डू के मोहल्ला बृहाम्मणपुरी मे चल रही श्री मद भागवतकथा से पूर्व समूचे कस्वे मे कलशयात्रा निकाली गयी। जिसमें भक्तो ने बढ-चढ कर भाग लिया। वहीं जगह-जगह पुष्प बर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत हुआ।


       

हाथरस: देशभर में लोग पूरे उत्साह के साथ ईद उल फितर की खुशियां मना रहे हैं। इस मौके पर पूरे देश से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़कर देश की तरक्की की दुआ मांगी। कस्बा मेंडू में भी लोगों ने एक साथ मिलकर नमाज अदा की। एक साथ हजारों लोगों द्वारा अल्लाह की इबादत करना एक सुंदर दृश्य था। यहां बच्चों से लेकर सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.