हाथरसः लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ मतदान किया है। वहीं कुछ जगह तो लोेगों ने मतदान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपने हर निजी कार्य को छोडने के बाद मतदान किया। वहीं सासनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला सासनी के एक गेस्टहाउस में बुधवार की रात्री सासनी नगर के रानी की शादी थी जिसके भाई ने बहन को बिदाई से पहले गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डलवाया और बाद में फिर बिदा किया। शलाम है ऐसे लोगों को जोकि लोकतंत्र के पर्व को इतना महत्व देते हैं।
सासनी में बहन की विदाई से पहले भाई ने गोद में उठा कर पोलिंग वूथ पर ले जाकर कराया मतदान, मतदान को दिया महत्व दी एक मिशाल
हाथरसः लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ मतदान किया है। वहीं कुछ जगह तो लोेगों ने मतदान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपने हर निजी कार्य को छोडने के बाद मतदान किया। वहीं सासनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला सासनी के एक गेस्टहाउस में बुधवार की रात्री सासनी नगर के रानी की शादी थी जिसके भाई ने बहन को बिदाई से पहले गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डलवाया और बाद में फिर बिदा किया। शलाम है ऐसे लोगों को जोकि लोकतंत्र के पर्व को इतना महत्व देते हैं।
Post a Comment