प्रेक्षकगणों तथा प्रभारी अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
हाथरस।
लोकसभा सामान्य निवार्चन 2019 को निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मा. प्रेक्षकगणों ने कलेक्टेªट सभागार में समस्त प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने समस्त अधिकारियों से निर्वाचन के कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक तथा टीम भावना से करने के निर्देश दिये।
समान्य प्रेक्षक रजत कुमार बोस ने निर्वाचन के नियुक्त अधिकारियों से 18 अपै्रल को सजग रहकर निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी को अंजाम देने को कहा। उन्होंने कहा कि वह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीधे उनके नियंत्रण में हैं अतः आदर्श आचार सहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक क्रिटिकल तथा वल्नरेेबल मतदान केन्द्रों को निरीक्षण करके रिपोर्ट प्राप्त कर ले। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्रो पर उच्चधिकारियों के नाम तथा मोबाइल नम्बर अवश्य दर्ज करा दे। हमारा उद्देश्य निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढ़ग से चुनाव सम्पन्न कराना है। उन्होनेे सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी से पूरी गंभीरता से निर्धारित दायित्वों के निर्वहन करने के साथ भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार निर्धारित कार्य को अंजाम देने के लिये अधिकारियों स्पष्ट अपेक्षा की।
व्यय प्रेक्षक श्री राम लिंगम ने उडनदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी सेे प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होने व्यय सम्बन्धित विवरण को समय से प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन करनेे के लिये सभी अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की और कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले खर्चो का हिसाब-किताब नियमित रूप से अभिलेखों में दर्ज करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे वोटर धन से प्रभावित होकर मतदान न करे। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने के लिये सक्रिय भूमिका निभाने के लिये सभी टीमे त्वरित गति से कार्य को अंजाम दे।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्राथमिकता व्यक्त करते हुए बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पैरा मिलटरी फोर्स की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा 09 अपै्रल से 11 अपै्रल तक मतदान कर्मियो की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिये एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी बतौर विद्युत, पेयजल, रैम्प, शौचालय, आवश्यक फर्नीचर, शेड(बराण्डा) तथा एप्रोच रोड की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन करेगे।
इस अवसर पर पुलिस पे्रक्षक अमर सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर जिलाधिकारी वि./रा. डा. अशोक कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, ओसी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सासनी हरी शंकर यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल, अन्य पदाधिकारीगण के अलावा संजय श्रीवास्तव, बाल मुकुन्द शर्मा, पंकज माहेश्वरी उपस्थित रहे।
Post a Comment