सड़क हादसे में अलीगढ़ निवासी बाइक सवार दो युवकों की मौत


गोवर्धन। मथुरा रोड पर ग्राम अड़ीग बंबा के निकट गोवर्धन की ओर से लौट रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मंगलवार की देर सांय अड़ीग बंबा के निकट राहगीरों ने दुर्घटना में घायल सड़क पर लहुलुहान पड़े दो युवकों को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर चैकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। जिसमें एक युवक सिर में चोट लगने के कारण ही मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पहिचान तिलक चंद सैनी ( 29) पुत्र श्रीपाल सैनी निवासी चंदनिया चैक अलीगढ़. के रूप में की गई है जबकि उसका साथी रिंकू निवासी अलीगढ़ है। पुलिस ने मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक बाइक से गोवर्धन की ओर से आ रहे थे। वाहन की टक्कर के कारण उनकी बाइक रोड पर तेजी के साथ रोड पर ही फिसल गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मिले आधार कार्ड से की।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.