गोवर्धन के ग्राम नीमगांव में श्रीभगवान इंटर कालेज में जिले की सूची पर नाम लाने पर छात्र नरेन्द्र सिंह कुंतल का स्वागत करते ग्रामीण व स्कूली प्रबंधन के लोग
- वायु सेना का अफसर बनकर देश का नाम रोशन करेगा।
- नीमगांव में इंटरमीडिएट के सफलतम छात्र नरेन्द्र ने जिले में बाजी मारी
गोवर्धन। इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर गोवर्धन क्षेत्र में प्रथम व मथुरा जिले में चैथा स्थान प्राप्त करने वाले किसान के बेटा छात्र नरेन्द्र सिंह कंुतल ने वायु सेना में अफसर बनकर देश की सेवा का संकल्प लिया है। टाॅपर छात्र का सोमवार को नीमगांव के श्रीभगवान इंटर कालेज में ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मेडल व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया। प्रधानाचार्य गौर गोपाल दास ने बताया कि लगन और परिश्रम के चलते मुकाम हासिल किया है। ग्राम प्रधान ठा. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र की सभी पांच विषय में विशेष योग्यता आई है। उसने जिले की टाॅप लिस्ट में आकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आभार प्रबंधक लालाराम ने जताया। इस अवसर पर राजेश चैधरी, कृष्ण मुरारी शर्मा, गिरधारी, हरिओम कौशिक, मुकेश चंद मिश्रा, बांकेबिहारी, अंकित, कुंवरपाल सिंह, थान सिंह, ओमप्रकाश फौजदार, खेमचंद उपाध्याय आदि थे।
- वायु सेना का अफसर बनकर देश का नाम रोशन करेगा।
- नीमगांव में इंटरमीडिएट के सफलतम छात्र नरेन्द्र ने जिले में बाजी मारी
गोवर्धन। इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर गोवर्धन क्षेत्र में प्रथम व मथुरा जिले में चैथा स्थान प्राप्त करने वाले किसान के बेटा छात्र नरेन्द्र सिंह कंुतल ने वायु सेना में अफसर बनकर देश की सेवा का संकल्प लिया है। टाॅपर छात्र का सोमवार को नीमगांव के श्रीभगवान इंटर कालेज में ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मेडल व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया। प्रधानाचार्य गौर गोपाल दास ने बताया कि लगन और परिश्रम के चलते मुकाम हासिल किया है। ग्राम प्रधान ठा. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र की सभी पांच विषय में विशेष योग्यता आई है। उसने जिले की टाॅप लिस्ट में आकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आभार प्रबंधक लालाराम ने जताया। इस अवसर पर राजेश चैधरी, कृष्ण मुरारी शर्मा, गिरधारी, हरिओम कौशिक, मुकेश चंद मिश्रा, बांकेबिहारी, अंकित, कुंवरपाल सिंह, थान सिंह, ओमप्रकाश फौजदार, खेमचंद उपाध्याय आदि थे।
Post a Comment