मथुरा -महिला पुलिसकर्मी पर एसिड अटैक की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हिमांशु ठाकुर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार..
आरोपी के पैर मे लगी गोली ,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...अवैध असलाह कारतूस और बाइक की बरामद...मुख्य आरोपी संजय का साथी है हिमांशु ठाकुर.. जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है आरोपी..सदर बाजार थाना इलाके के यमुना के खादर में मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी...महिला पुलिसकर्मी पर एसिड अटैक के गवाह की हत्या करने की फिराक में था आरोपी हिमांशु ठाकुर...
4 अप्रैल को सुबह 4बजे 5 लोगों ने महिला पुलिसकर्मी पर एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया था ,महिला पुलिसकर्मी श्री कृष्ण जन्मभूमि पर तैनात है.. एसिड अटैक से महिला पुलिसकर्मी 40% झुलस गई थी .जिसका आगरा अस्पताल मे इलाज चल रहा है...
जो सुबह के वक्त ड्यूटी पर जा रही थी ,तभी 5 लोगों ने घटना को अंजाम दिया.. मुख्य आरोपी संजय और महिला कॉन्स्टेबल के बीच लंबे समय से संबंध थे ,महिला कॉन्स्टेबल की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी ,इसी से खफा होकर आरोपी संजय ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था, पिछले दिनों पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें मुख्य आरोपी संजय ओर उसके साथी सोनू ,किशन ओर बॉबी शामिल थे जिनमें से पांचवा आरोपी हिमांशु ठाकुर फरार चल रहा था ,बताया जा रहा है कि आज आरोपी हिमांशु ठाकुर महिला पुलिसकर्मी के एसिड अटैक के गवाह की हत्या करने की साजिश से मथुरा आया था ,पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और सदर बाजार थाना इलाका के गोकुल बैराज के पास यमुना के जंगल में उसे घेर लिया .पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई ,जिसमें पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा ,आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और बाइक बरामद की है ,घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी हिमांशु ठाकुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है ,अब तक पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है ,एसिड अटैक की घटना पुलिस के लिए एक सरदर्द थी. महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना को देख कर लोग यही कह रहे थे ,कि जब खाकी सुरक्षित नहीं है .तो हम लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें.
Post a Comment