हाथरसः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस ने चंदपा कोतवाली के गांव नगला भुस पर 20 अप्रैल को गोल्डमोहर गुटखा से भरे कैंटर लूट कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भरत उर्फ पिंटू पुत्र महारात सिंह निवासी कमालपुर थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ, अमित राघव पुत्र जालिम सिंह निवासी गांधी गली कस्वाह थाना अतरौली जिला अलीगढ, भीमसेन उर्फ विष्णु पुत्र नेत्रपाल निवासी जखैरा थाना अतरौली जिला अलीगढ व प्रवीन पुत्र दलवीर निवासी जीनामई थाना छतारी जिला बुलंदशहर को कैंटर लूट कांड में जेल भेजा है वहीं घटना में प्रयुक्त हुई सिलैरियों कार व एक कैंटर भी बरामद किया है साथ ही गोल्टमोहर के 88 पैकेट भी बरामद किए है। उक्त कांड का मुखिया धर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
हाथरस में नगला भुस के निकट हुए गोल्डमोहर गुटखा से भरे कैंटर लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
हाथरसः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस ने चंदपा कोतवाली के गांव नगला भुस पर 20 अप्रैल को गोल्डमोहर गुटखा से भरे कैंटर लूट कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भरत उर्फ पिंटू पुत्र महारात सिंह निवासी कमालपुर थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ, अमित राघव पुत्र जालिम सिंह निवासी गांधी गली कस्वाह थाना अतरौली जिला अलीगढ, भीमसेन उर्फ विष्णु पुत्र नेत्रपाल निवासी जखैरा थाना अतरौली जिला अलीगढ व प्रवीन पुत्र दलवीर निवासी जीनामई थाना छतारी जिला बुलंदशहर को कैंटर लूट कांड में जेल भेजा है वहीं घटना में प्रयुक्त हुई सिलैरियों कार व एक कैंटर भी बरामद किया है साथ ही गोल्टमोहर के 88 पैकेट भी बरामद किए है। उक्त कांड का मुखिया धर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
Post a Comment