हाथरसः प्रेमरघु नर्सिंग काॅलेज एंड हाॅस्पीटल पर लैंप लाइट सेरीमनी का आयोजन गुरूवार को हुआ। आयोजन का उदघाटन अमृत सिंह पोनिया अध्यक्ष गवनर्पमेंट पैंशनर्स ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथियों में वीरेंद्र सिंह कुशवाह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, हर्ष कांत कुशवाहा पूर्व चेयरमैन पुरदिलनगर थे। विशिष्ठ अतिथियों में रजनीष कुषवाहा चैयरमैन मुरसान, डा. वीडी गुप्ता पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक प्रेमरघु हास्पीटल, श्रीमती ऊषा गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य आरसी गल्र्स इंटर काॅलेज मौजूद रहे। संस्था के चेयरमैन डा. पीपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मोमवत्ती जलाकर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।
प्रेमरघु नर्सिंग काॅलेज एंड हास्पीटल में हुआ लैंप लाइट सेरीमनी का आयोजन
हाथरसः प्रेमरघु नर्सिंग काॅलेज एंड हाॅस्पीटल पर लैंप लाइट सेरीमनी का आयोजन गुरूवार को हुआ। आयोजन का उदघाटन अमृत सिंह पोनिया अध्यक्ष गवनर्पमेंट पैंशनर्स ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथियों में वीरेंद्र सिंह कुशवाह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, हर्ष कांत कुशवाहा पूर्व चेयरमैन पुरदिलनगर थे। विशिष्ठ अतिथियों में रजनीष कुषवाहा चैयरमैन मुरसान, डा. वीडी गुप्ता पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक प्रेमरघु हास्पीटल, श्रीमती ऊषा गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य आरसी गल्र्स इंटर काॅलेज मौजूद रहे। संस्था के चेयरमैन डा. पीपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मोमवत्ती जलाकर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।
Post a Comment