Articles by "गोवर्धन"

Showing posts with label गोवर्धन. Show all posts



-
गोवर्धन। महर्षि परशुराम भगवान सेवा समिति के तत्वावधान में झांकियों के बीच निकाली गई शोभायात्रा में गिरिराज महाराज की तलहटी जयकारों से गूंज उठी। शोभायात्रा से पूर्व दसविसा दानबिहारी की धर्मशाला पर भगवान परशुराम के चित्रपट पर माल्यार्पण कर सामुहिक आरती उतारी। समिति के अध्यक्ष नृत्यगोपाल शर्मा के निर्देशन में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। पूजा अर्चना पूर्व प्राचार्य डाॅ. जगदीश चंद शास्त्री के निर्देशन में की गई। दसविसा में भगवान परशुराम जयंती महोत्सव शोभायात्रा का  शुभारंभ हनुमान बाग के संत सियाराम दास महाराज एवं रघुनाथ दास गद्दी राधाकुंड के महंत केशव दाद महाराज ने सयुंक्त रूप पूजा अर्चना के साथ शुरू किया। जगह-जगह जयंती शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा का भगवत शरण सिंघल, भगवान सिंह सैनी हलवाई आदि ने स्वागत किया। संचालन डॉ. विनोद दीक्षित ने किया। इस अवसर पर रमेश चंद काका, ओमप्रकाश शर्मा, रामबाबू काका, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परशुराम शर्मा, नरसिंह पंडित, नगर पंचायत चेयरमैन खैमचंद शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा, श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष लंबरदार , तीर्थ पुरोहित महासभा के प.ं अमित भारद्वाज, राहुल शर्मा, राम भरोसी पाठक, पुरूषोत्तम शर्मा , मुरारी लाल मास्टर, चंदा बाबू शर्मा, राजू फौजी, केशवाचार्य गोस्वामी, लक्ष्मण मुखिया , मोहन लाल शर्मा , समिति अध्यक्ष पं नृत्यगोपाल शर्मा, विनोद गोस्वामी, गणेश पहलवान, मदन मोहन तिवारी आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी

  
         
गोवर्धन: खबर मथुरा के गोवर्धन से है जहां एक धर्मशाला के कमरे में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है , गोवर्धन कस्वे में उस समय सनसनी फैल गयी जब कस्वे के धनगर धर्मशाला के कमरे नंबर 208 में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला , बताया जा रहा है कि मृतक श्रद्धालु 27 तारीख यानी कल गोवर्धन आया था जिसने गोवर्धन कस्वे के धनगर धर्मशाला में कमरा लिया , और जब सुवह धर्मशाला में रह रहे सुरेश नामक कर्मचारी ने देखा कि कमरे की लाइट जली हुई है , तो शक आधार पर देख तो श्रद्धालु पंखे से फांसी का फंदा लगे हुए लटका हुआ था , घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ कर मृतक श्रद्धालु युवक को फंदे उतारा , मृतक श्रद्धालु के पास मिले आधार कार्ड के द्वारा मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के शिवपुरी बिजरौली निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है , पुलिस ने मृतक श्रद्धालु कृष्ण कुमार के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.