थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा पुलिस मुटभेड़ व गौवध अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार



थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा पुलिस मुटभेड़ व गौवध अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*




दिनांक 28.10.22 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एटा की तरफ से ट्रक संख्या RJ 05 GA 4026 के अवैध रुप से गौवंश भर कर आ रहा है । पुलिस द्वारा रेलवे फाटक से एटा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सघन चैकिंग की जा रही थी । कुछ समय उपरान्त ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 आता हुआ दिखायी दिया, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ने पुलिस बल को जान से मारने की नीयत से ट्रक चढाने का प्रयास किया तथा अपने आपको घिरा देखखर ट्रक से तीन व्यक्ति उतर कर भागे और तीनो ने पुलिस बल को जान से मारने की नियत से फायर किए, जिनसे पुलिस वाले बाल बाल बचे। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए थे। तथा ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 को खोलकर देखा गया था तो उसने 30 गौवंश बरामद हुए थे जिन्हे महामई सलावतनगर गौशाला में छोडा गया था । जिसके उपरान्त थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओ में अज्ञात के विरुद्द अभियोग पंजीकृत किया गया था। 


जिसके उपरान्त उक्त अभियोग में बरामद ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 व सुरागरसी पतारसी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त नाजिम खान पुत्र छिद्दा निवासी गांव ओवरी थाना असमौली जिला सम्भल का नाम प्रकाश में आया था, जिसको गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदो में गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत है

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.