गोली लगा युवक का शव खेत में पड़ा मिला।

 मुरसान । कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचपुरी खेत में आज सुबह करीब 5 बजे एक गोली लगा युवक का शव खेत में पड़ा मिला।


खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी, वही गांव फ़रसौटी व बिचपुरी में सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। वही मृतक युवक की पहचान पड़ोस के गांव फरसौटी निवासी आकाश कुमार पुत्र मुनेश उम्र 27 बर्ष के रूप में हुई। 

वही मृतक आकाश की मौसी गुड्डी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी फ़रसौटी ने बताया  कि उसकी छोटी बहन कमलेश पत्नी मुनेश कुमार गांव में ही रहती थी। और वही उनका बेटा आकाश उम्र करीब 27 वर्ष से उनके पास रहता था। बता दे कि आकाश कल देर शाम को दो युवकों के साथ मुरसान की तरफ गया था। जब आकाश घर पर आया तो 2 मिनट रुकने के बाद वापस चला गया। और दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद आकाश मुरसान से घर वापस नही आया। रविवार की सुबह करीब पांच बजे बिचपुरी गांव के एक युवक ने गुड्डी देवी के घर पर फोन करके बताया कि आकाश का शव गांव के खेत में पड़ा होने की सूचना दी।  घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक की मौसी और मोसेरे भाई घटनास्थल पर पहुंच गए। और वही युवक की पहचान आकाश पुत्र मुनेश कुमार उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई। आकाश कुमार के पिता मुनेश कुमार काम के सिलसिले में गांव से दिल्ली चले गए थे  और दिल्ली में ही किराए पर घर लेकर रहकर एक फैक्ट्री में काम करने लगे। वही आकाश ने अपनी मौसी के यहां रह कर पढ़ाई की। कुछ समय पहले आकाश भी दिल्ली में एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर नौकरी करने लग गया था । एक दिन पहले ही आकाश अपनी मौसी गुड्डी देवी के पास गांव फरसौटी रहने के लिए आया था। वही बिचपुरी गांव मे आकाश के पिता मुनेश के खेत हैं और खेत मे ही दादी बाबा की समाधि बनी हुई है। रविवार सुबह समाधी के पास ही खून से लथपत आकाश के सिर मे गोली लगा शव पड़ा मिला। और पास में बनी दादी बाबा की समाधि के ऊपर व पिस्टल रखी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही मुरसान कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ही फॉरेंसिक टीम व डाँग स्कॉर्ट को बुला किया गया । सूचना मिलते ही  एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ सादाबाद गोपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। मुरसान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मुरसान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली प्रभारी  मुरसान योगेश कुमार का कहना है। सुबह खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। मामले की गहराइयों से जांच की जा रही है ।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.