थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या अभियुक्त को किया गिरफ्तार



थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


दिनांक 17.04.2023 को वादी श्री कालीचरन गौतम पुत्र हजारी लाल गौतम निवासी सराय दाऊद थाना बल्देव जनपद मथुरा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके भाई अनिल कुमार गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम फौज से रिटायरमेंट होकर अपने घर आ गया था । वादी का भाई अनिल(मृतक) व उसकी पत्नी मे आए दिन झगडा होता रहता था । दिनाक 15/16.04.2023 की रात्रि मे मृतक पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति अनिल की मारपीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी है । पुलिस द्वारा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमोर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उक्त प्रकरण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों/बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना करते हुए संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन व लाभप्रद सूचना की मदद से दिनांक 18.04.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल 01 अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम गोलनगर थाना मुरसान जिला हाथऱस व 01 सहअभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उक्त अभियोग में अभियुक्त चमन उपरोक्त प्रकाश में आया था, जिसको आज दिनांक 06.05.2023 को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की गई

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.