अवधेश कुमार सिंह वरिष्ठ समाज सेवी जय वाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारीपुर 19 वर्षो से करा रहे है श्री मद् भागवत राम कथा आयोजन बसपा प्रत्याशी को मिल रहा जन अपार समर्थन
👉हम आप को बता दे कि 80 विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ के बसपा उम्मीदवार माननीय अवधेश कुमार सिह बिहारी जी बनवारीपुर बालों को क्षेत्र के सर्व समाज का अपार जनसमर्थन मिल रहा है आज क्षेत्र के गांव सातपुर, टिकरी, नाई, मैं गली, गली ,मोहल्ला, मोहल्ला, घर-घर, जाकर बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता से वोट रूपी आशीर्वाद लिया जनता ने भी उन्हें वोट देने का पक्का वादा करते हुए सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र से संभव विधायक बनाने का भरोसा दिलाया भ्रमण के दौरान उनके साथ उपस्थित रहे श्री सुरंजन मल सिंह, श्री धर्मवीर सिंह मास्टर ,श्री सूरजपाल सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह दरोगा जी, श्री लोकेंद्र पाल सिंह , बंटी ठाकुर ,श्री योगेश पंडित जी, श्री महेश जादौन. श्री सरवन सिंह ,श्री बॉस पाल सिंह एडवोकेट. बसंत कुमार सिंह , सुधीर कुमार सिंह, शिवम कुमार, सुनील कुमार सिंह, स्वर्ण कुमार सिंह ,व पार्टी के सभी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment