सुजावलपुर में प्राइवेट डग्गामार दबंग बस संचालकों की अवैध उगाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने रोकी प्राइवेट बस किया पुलिस के हवाले


 सुजावलपुर में प्राइवेट डग्गामार दबंग बस संचालकों की अवैध उगाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने रोकी प्राइवेट बस किया पुलिस के हवाले



आपको बतादें की सिकंदराराऊ क्षेत्र के बाजिदपुर से 4 रोडवेज बस दिल्ली के लिए संचालित होती हैं उसके बावजूद भी यहां कुछ दबंगों के द्वारा प्राइवेट बसों को अवैध रूप से दिल्ली तक के लिए संचालित किया जा रहा है जिस पर उन लोगों के द्वारा केएमवी इंटर कॉलेज डंडेसरी का बोर्ड लगा रखा गया है दबंगई से दिल्ली के आनन्द विहार तक संचालित कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का आरोप है अवैध डग्गामार बसों के द्वारा मनमाना किराया वसूला जाता है नहीं देने पर बीच रास्ते में उतार दिया जाता है इनकी दबंगई और अवैध वसूली से परेशान होकर आज आसपास के गांव के ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से संचालित प्राइवेट बस को सिकंदराराऊ क्षेत्र के सुजावल पुर गांव में रोक लिया और पुलिस को सूचना कर दी, मौके पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर बस को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है, वही सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब इस रोड पर चार रोडवेज बस से संचालित हैं उसके बावजूद भी अवैध रूप से प्राइवेट बसों का संचालन आखिर किस की मिलीभगत से हो रहा है खुलेआम दबंगों के द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है ये आखिर जिम्मेदारों को दिखाई क्यों नहीं दे रहा है। रिपोर्ट -- सशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.