Articles by "सहपऊ"

Showing posts with label सहपऊ. Show all posts


क्रॉसर:-इफको द्वारा निर्मित रासायनिक कीटनाशक दवाये की बिक्री चुनिदा सहकारी समितियो पर निर्धारित रेटों उपलब्ध ए आर कॉपरेटिव हाथरस।
सहपऊ:- प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को धान की फसल का वाजिब मूल्य व सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शासन-प्रशासन अपनी कार्य प्रणाली में जुट गया है। प्रदेश में 1अक्टूबर से धान क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गये है।सभी क्रय केन्द्रो पर धान की खरीद प्रारम्भ हो चुकी हैं।   किसानों को शासन के निर्देशो के तहत सुविधा मुहैया हो रही है या नही। इसके तहत सोमवार को सहपऊ विकास खण्ड अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हाथरस अरविन्द कुमार दुबे ने आत्म निर्भर सहकारी समिति लि. सहपऊ पूर्वी व धाधऊ समिति धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर वहाँ के हालातों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कर मौजूद किसानों से वार्ता कर  शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जैसे बोरे ,नपी मापक यन्त्र, इलैक्ट्रोनिक काँटे,सभी उपलब्ध है। साथ ही किसान अपने धान की बिक्री का वाजिब मूल्य शासन के निर्देशानुसार निम्न क़्वालिटी 1815 ₹ व ग्रेड ए 1835 ₹ प्रति कुन्तल में बिक्री कर सकता हैं। साथ ही जो सफाई व छनाई के साथ बिक्री करेगा उसे 20 ₹ प्रति कुन्तल का अतिरिक्त मूल्य मुहैया कराया जायेगा। किसान भाई अपनी आगामी रबी फसल  गेंहू ,सरसो व आलू आदि में इस्तेमाल की जाने वाली कृषि रक्षा हेतु रासायनिक  व कीटनाशक उच्चगुणवक्तता युक्त दवाएं इफ्को व मिक्सी- मिक्सी जापान की कम्पनी द्वारा निर्मित जिले के कुछ चयनित सहकारी समितियों पर निर्धारित रेटो पर उपलब्ध हैं। सहपऊ विकास खण्ड के अन्तर्गत दो सहकारी समितियों का चयन किया है। सहपऊ पूर्वी व धाधऊ पर उपलब्ध रहेगी। दोनो समितियो के सचिवो को निर्देशित करते हुऐ। किसानों को प्रचार-प्रसार हेतु समितियों पर फ्लैक्स व बैनर लगाकर उन पर दवाओं के नाम फसल में कृषि रक्षा से सम्बंधित प्रति एकड़ दवाओं की मात्रा, किस रोग में प्रयोग करना है, उसके निर्धारित रेट आदि जानकारी अंकित होनी चाहिये। यह बोर्ड समिति की दीवार आदि पर लगाकर किसान को इसके बारे में प्रमुखता से जानकारी समिति सचिव मुहैया कराये। हमारा किसान भाई बहुत ही भोला भाला व सच्चा सीधा होता है। बाजार में किसान भाइयों को रासायनिक व कीटनाशक दवाओं के नाम नकली व उचित रेटों पर दवाए उपलब्ध करायी जाती हैं। जिसके चलते किसानों के हितबद्ध केन्द्र व प्रदेश सरकार ने यह पहल कुछ केन्द्रो से प्रारम्भ की है। आगामी वर्षो में अन्य समितियों पर भी बढाया जा सकता हैं। सहकारी समिति सहपऊ पूर्वी सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने उक्त अधिकारी को बताया कि पी सी एफ द्वारा धान क्रय केन्द्रो के बैक खातों में अभी धान बिक्री खरीद हेतु धनराशि मुहैया नही करायी गई हैं। इसे लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हाथरस अरविन्द कुमार ने महाप्रबन्धक पी सी एफ हाथरस से फोन पर वार्ता के क्रय केन्द्रो के खातों में शीघ्र धन उपलब्ध कराने की बात की जिससे समय से धान खरीद की जा सकें। उक्त जानकारी ए आर कॉपरेटिव हाथरस अरविन्द कुमार दुबे द्वारा दी गई हैं। इस दौरान निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सहपऊ देवेन्द्र कुमार चौधरी के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे।

रजत उपाध्याय सहपऊ।


सहपऊ:- कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामप्रकाश राघव के सेवानिवृत्त होने पर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के साथ पुलिस अधिकारी ,कर्मचारियो व क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के तहत पुलिस टीम के द्वारा फूलमाला पहनाकर, शॉल उढ़ाकर, रामचरित मानस व प्रतीक चिन्ह आदि भेंटकर सम्मानित किया तथा प्रभारी निरीक्षक सादाबाद कोतवाली जगदीश चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि उपरोक्त उपनिरीक्षक की कई तैनाती मेरे साथ रही उन्होने अपने कार्य को सच्ची ईमानदारी व कर्तव्य परायण के साथ बखूबी अंजाम दिया। जनता व स्टाफ के साथ हमेशा सरल व मृदभाषी व्यवहार रखा।में उनके आगामी भविष्य के स्वस्थ्य व कुशल जीवन की ईश्वर से कामना करता हूँ। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रघुराज सिंह राघव, जितेन्द्र सिंह, डिप्टी सिंह,शिशुपाल यादव,हैड कांस्टेबिल गिरेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह,सत्यपाल सिंह, राजेश यादव, अजब सिंह,महिला आरक्षी कु. कामिनी,कुसुमलता व क्षेत्रीय जनता के अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।
रजत उपाध्याय सहपऊ।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने व्यापारियों एवं मजदूरों को प्रधानमंत्री की पेंशन योजना के बारे में दी जानकारी।

- श्रम प्रवर्तन अधिकारी के आते ही बाजार हुआ बंद

सहपऊ :- कस्बे का बाजार बंदी का दिन शुक्रवार है। शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम औचक कस्बे में आ धमके। बाजार पूरी तरह खुला हुआ था। दुकानदारों ने जैसे ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी को देखा तो उन्होंने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जो दुकानें खुली मिली उनके चालान काट दिये। जिन दुकानदारों के चालान कटे हैं उनको श्रम प्रवर्तन कार्यालय द्वारा बाद में नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा। इसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने व्यापारियों की एक बैठक कर प्रधानमंत्री द्वारा व्यापारियों एवं मजदूरों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। इन योजनाओं के तहत सभी वह लघु व्यापारी एवं मजदूर पात्र हैं जिनकी उम्र 18 से चालीस के मध्य है। मजदूर की मासिक आमदनी 15000 रु० से अधिक न हो। वह सभी पात्रता की सूची में आते हैं। उन सभी को उम्र के हिसाब से 55 रु० से 200 रु० मासिक देह हैं। इतना ही पैसा उनके खाते में भारत सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। जब वह 60 बर्ष के हो जाएंगे तब उनको तीन हजार रुपए प्रतिमाह सरकार द्वारा पेंशन दी जायेगी। इस योजना का फार्म भरते समय उनको अपना कोई वारिश भी बनाना पड़ेगा जिससे उनके साथ कोई हादसा होने पर वह उनके द्वारा जमा की गई धनराशि लेने का अधिकारी होगा।
रजत उपाध्याय सहपऊ

-पूज्यनीय हेमा दीदी ने अहिंसा परमो धर्मा का नारा दिया
सहपऊ:-गांव मानिकपुर से पहुंचे महिला एवं पुरुषों ने जैन समाज का उत्साह बढ़ाते हुए रथ यात्रा में एवं शांति धारा में जैन समाज का सहयोग करते हुए जैन धर्म के द्वारा बनाई गई नियमों पर चलने का संकल्प लिया। पर्यावरण पर्व के समापन पर मानिकपुर जलेसर रोड पर  दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर भगवान की रथयात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मानिकपुर जैन मंदिर से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर बैंड बाजों के साथ 12:00 बजे चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में पहुंची p शोभायात्रा में जैन समाज के सभी महिला- पुरुष एवं बच्चे आदि अपने आराध्य की भक्ति में तल्लीन होकर भगवान महावीर स्वामी के भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। क्षेत्र के सभी लोगों की काफी संख्या में भीड़ थी सभी लोग रथ यात्रा में काफी उत्साहित नजर आ रहे थे ।

 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की परम पूज्यनीय शिष्य हेमा दीदी के सानिध्य में शांति एवं सदभावना के साथ अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण कलश की बोली एवं रजत कलश की बोली एवं शांति धारा की बोली लगाई गई जिसमें सभी सभी जैन समाज के द्वारा उत्साहित होते हुए बोली को बढ़ा चढ़ाकर के लिया गया । सुबह से ही चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में क्षेत्रीय दिगंबर जैन समाज के नवयुवक काफी उत्साह से मेले के आयोजन की तैयारी कर रहे थे। मानिकपुर ग्राम प्रधान व चौ. गुलाब सिंह महाविद्यालय एवं मालती देवी महाविद्यालय के प्रबन्धक  हरिओम चौधरी ने सभी जैन समाज के बंधुओं का फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान मानिकपुर ने जैन समाज का उत्साह बढ़ाते हुए। रथ यात्रा व शांति धारा में जैन समाज का सहयोग करते हुए जैन धर्म के द्वारा बनाई गई नियमों पर चलने का संकल्प लिया।

   इस दौरान श्रीमती नेम कुमारी जैन प्रबंधक श्री महावीर स्वामी जैन इंटर कॉलेज जलेसर रोड  महेन्द्र कुमार जैन उर्फ मुन्ना जैन प्रदीप जैन संदीप जैन आशीष जैन रवि जैन राजू जैन सुधीर जैन आकाश जैन अंकुश जैन जैकी जैन आकाश जैन अमन जैन ऋषभ जैन रिया जैन श्रुति जैन ऋषभ जैन एवं प्राची जैन गोपी जैन एवं समस्त जैन समाज परिवार उपस्थित रहे।
रजत उपाध्याय सहपऊ।

हाथरस : अवैध संबंधों में बाधा व मारपीट के कारण पत्नी भावना ने ही भूपेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी। वह कई दिन से भावना की आंखों में खटक रहा था। हत्या के लिए एक सप्ताह पहले ही बाजार से चाकू खरीदकर लाई थी। घटना वाले दिन भावना ने ही भूपेंद्र के गले पर चाकू से कई वार किए थे। इसके बाद मुकेश ने उसे उसी चाकू से गोदा था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
      सहपऊ के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र का शव मंगलवार की सुबह हाथरस जंक्शन के गांव ऐंहन के पास बाजरा के खेत में मिला था। युवक नग्न हालत में पड़ा था तथा दोनों हाथ बंधे थे। सिर, चेहरे, गर्दन, सीने व पेट पर चाकू के निशान थे। चचेरे भाई ने भूपेंद्र की पत्नी भावना व बहनोई मुकेश निवासी नगला जाऊ (हाथरस जंक्शन) के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालात भी भावना के खिलाफ थे। हिरासत में लेते ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसएचओ हाथरस जंक्शन मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले साल भावना की ननद सरोज की शादी मुकेश से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही भावना व मुकेश एक-दूसरे के संपर्क में आ गए। तीन महीने पहले ससुर को अवैध संबंधों की जानकारी हुई थी, जिसे लेकर झगड़ा भी हुआ था। तब भूपेंद्र अपनी पत्नी के पक्ष में बोला था तथा पिता से मारपीट की थी। इसी से क्षुब्ध होकर ससुर ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से आस-पड़ोसी महिला के चरित्र को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे थे, जिससे परेशान भूपेंद्र भावना से मारपीट करता था।

ननदोई से अवैध संबंधों में बाधा बनने से भावना बौखला गई थी तथा इसी बौखलाहट में उसने पति की हत्या की योजना बना ली। बहनोई मुकेश को भी उसमें शामिल कर लिया। नौ सितंबर की दोपहर जब भूपेंद्र बहन सरोज को ऐंहन के क्लीनिक पर छोड़कर भावना को लेने थोड़ी दूरी पर स्थित बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचा तो भावना ने प्रणय निवेदन कर उसे बाजरा के खेत में ले गई। पुलिस के मुताबिक उसने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ही उसके दोनों हाथ बांध दिए तथा मौका पाकर चाकू से ताबड़तोड़ उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए। इतने में मुकेश भी वहां आ गया तथा उसने चाकू लेकर उसे गोदना शुरू कर दिया। हत्या करने के बाद मुकेश भावना को ऐंहन में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपित मुकेश की तलाश कर रही है।


संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार एक बकील की दबंगई से परेशान है। परिवार की महिला का कहना है कि हम लोग गरीब हैं वह बकील हमारे बच्चों से जबरन काम करता है नही करने पर मारपीट करता है। हम लोगों ने बकील की शिकायत पुलिस से भी की है। क्षेत्र के गांव महरारा निवासी मोहम्मद अली पुत्र रियासत अली के अनुसार गांव के एक बकील जो उसके पड़ोस में ही रहता है। रोजाना चार पहिये के वाहन से हाथरस बकालत करने जाता है। गाड़ी निकलने के बाद वह रोज उसके छोटे भाई दस बर्षीय असलम से नाली साफ करवाता है। 29 जुलाई को उसके कहने पर छोटे भाई ने नाली साफ करना शुरू कर दिया तो नाली में काफी गन्दगी थी। नाली मैला भी भरा पड़ा था। उसके नाली साफ करने से मना करने पर उस बकील ने उसकी पिटाई की। जब मैने भाई को बचाने की कोशिश की तो उसने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसे एवं उसके भाई को बचाने उसकी मां पत्नी एवं पिता आये तो उसने अपने भाइयों को बुला लिया। सभी भाइयों ने मिलकर हमारे पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटा जिससे हम लोगों को काफी चोंटे आयी। कोतवाली में आकर तहरीर देने पर पुलिस ने हम सभी का डॉक्टरी परीक्षण कराया। मेडिकल कराने के बाद घर पहुँचने पर बकील ने उनको देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की। 21 अगस्त को बकील एवं उसके भाइयों ने फिर एक बार उनके साथ मारपीट की। जब वह दुबारा मारपीट की शिकायत करने कोतवाली पहुँचा तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद वह एवं उसकी मां एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के कार्यालय पहुँचे जहां से उनको पुनः कोतवाली भेज दिया। अब वह गांव में अपना घर बेचकर गांव छोड़ने जाने की तैयारी कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर उनका मेडिकल कराकर एनसीआर लिख दी है उसकी जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष उनके पास शुक्रवार को ही आया था। उससे पहले उन्होंने उनको कोई जानकारी नही दी। पीड़ित पक्ष के साथ न्याय किया जायेगा दबंगो की बजह से कोई गांव नही छोड़ेगा।


संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के गांव लोधई में बरसात में सीमेंट टीनशेड गिरने से उसके नीचे खाना बना रही एक महिला एवं उसका पति घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों की एक प्राइवेट डॉ० से उनकी मरहम पट्टी करायी। क्षेत्र में गुरुवार को हुई बरसात गांव लोधई निवासी छोटे लाल पुत्र किशन लाल की दीवार के ऊपर लगी सीमेंट की टीनशेड गिर पड़ी। टीनशेड में उस समय उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी खाना बना रही थी एवं उसका पति व बच्चे खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। पति पत्नी की लंबाई होने के कारण बच्चों को मामूली खरोंचे आयी लेकिन वह दोनों घायल हो गए। उनके घायल होते ही बच्चों ने रोना चीखना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उन दोनों की मरहम पट्टी कर घर भेज दिया।


प्रबंधन तंत्र मनमानी फीस  बसूली करने पर उतारू ।
सहपऊ :- सीबीएसई बोर्ड के पब्लिक स्कूल में सुविधा के नाम पर अभिवावकों व छात्र- छात्राओ के साथ क्या मजाक यह देखे नजारा  सहपऊ कस्बे में प्रतिदिन सुबह सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बस मे स्कूली बच्चे इसी तरह धक्का ( स्टार्ट )लगाकर सफर करने को मजबूर हैं। यह हाल है स्कूल बस का फीस के नाम छात्र- छात्राओं के अभिवावको की जेब पर ट्रांसपोर्ट, ट्यूशन, वर्ष में तीन बार परीक्षा व बोर्ड फीस आदि के नाम डाका डाला जा रहा है।सी बी एस ई के मानक के अनुसार सुविधा के नाम खट्टारा बस कुछ विद्यालयों में तो  शिक्षक ऐसे हैं जिनके पास (बी ए एड)  डिग्री तक नही है।अंट्रेन्ड टीचर शिक्षा दे रहे है। इस सम्बंध कई अभिवावक से बात की तो कहा मेरा नाम ने छापो तो बताये के बार आवाज उठाने का प्रयास किया तो हमारे बच्चे के भविष्य खराब करने की धमकी जैसे( बोर्ड परीक्षा में इंटरनल मार्क्स व छात्र को उपस्थित कम दर्शना आदि) बाते के साथ   आवाज दबा दी गई है। लेकिन प्रसाशन व शिक्षा विभाग तथा परिवहन विभाग आदि कोई कार्यवाही तक नही करता । यह आये दिन का रवैया हो चुका हैं। क्या प्रसाशन ऐसे ही कुम्भकर्णी नींद सोता रहेगा ?
रजत उपाध्याय सहपऊ


सहपऊ:- सहपऊ सादाबाद मार्ग पर एक बाइक सवार पर गंतव्य पर जा रहा था तभी अधेरे में अचानक ग्राम मढाका के निकट बाइक के सामने एक सांड से जा टकराया और बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गया। राहगीरो ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। तभी सहपऊ पुलिस थाने की पी आर वी 1117 मौके पर पहुँची। जिसे घटना स्थल से बेहोशी की हालत मे अपने पास मौजूद फस्टेड बॉक्स से प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर इलाज हेतु सी एच सी पहुँचाया। पुलिस के मानवीय संवेदना  को देखकर प्रत्येक मौजूद व्यक्तियों व राहगीरो ने उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की अगर अन्य पुलिस कर्मीयो के साथ प्रत्येक मानव भी अपने  कार्य को सजगता के साथ अंजाम दे तो वह दिन दूर नही देश व प्रदेश में अवश्य ही महात्मा गाँधी का सपना रामराज्य वाला चरितार्थ हो जायेगा। इस कार्य मे हैड कास्टेविल सत्यवीर सिंह आरक्षी विश्वप्रताप यादव व चालक पी आर वी 1117 मौजूद रहें।
रजत उपाध्याय सहपऊ।

हाथरस: कस्तूरबा गाॅधी बालिका जूनियर हाईस्कूल, सहपऊ तहसील सादाबाद, जनपद हाथरस में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार व मौलिक अधिकार पर श्रीमती शिव कुमारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बार्डन श्रीमती कुमकुम शर्मा, अध्यापक प्राची शर्मा, लता भारद्वाज, मीरा यादव, प्रकाशवीर सिंह, ममता यादव, एंव ए0बी0आर0सी0 सलिल यादव आदि की उपस्थिति में शिविर में सचिव द्वारा उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुये अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को उनके अनुकूल विधिक सेवाओं की जानकारी दी। उन्होने पोक्सों एक्ट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा है  विशेष कानून सरकार ने साल 2012 में बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड के मामले में कार्यवाही की जाती है। यह एक्ट बच्चों के सेक्युअल हैरेसमंेट, सेक्सुअल असाॅल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। वर्ष 2012 में बनाए गए इस काननू के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा तय की गई है। यदि अभियुुक्त एक किशोर (टीनएज) है, तो उसके ऊपर किशोर न्यायालय अधिनियम में केस चलाया जाएगा। इस एक्ट में ये भी नियम है कि यदि कोई व्यक्ति यह जानता है कि किसी बच्चे के साथ गलत कृत्य हुआ तो उसके इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने में देनी चाहिए, यदि वो ऐसा नहीं करता है तो उसे 06 महीने तक जेल हो सकती है।

उन्होंने छात्राओं को शिक्षा का अधिकार व मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनया गया। किसी भी कार्य को करने के लिये जानकारी होना आवश्यक है, तभी हम योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है। सचिव ने कहा कि पढ़ने के लिये कोई उम्र निर्धारित नही होती है।

उन्हांेने कहा कि अपनी अथवा दूसरे की गलतियों को नहीं छिपाना चाहिए। कन्या भूण हत्या के लिये हम सभी जिम्मेदार है। कन्या भूण हत्या एक कानूनी अपराध जिसके लिये सजा का प्रावधान है। कन्या भूण हत्या रोकने के लिये हम सभी को आगे आना होगा। उपस्थित छा़त्राओं को कानूनी जानकारी देते हुये बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब व्यक्ति, महिला एवं बच्चों, जातीय हिंसा, बाढ़, सूखा, एवं जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

विधिक साक्षरता शिविर का संचालन श्रीमती कुमकुम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की ओर से उपस्थित सभी छात्राओं को पम्पलेट वितरित किये गये।

सहपऊ: हाथरस पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस हाथरस द्वारा राधेश्याम पुत्र मोहकम सिंह निवासी रसगवां जनपद हाथरस  को अवैध 28 क्वार्टर देशी शराब बरामद  कर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सहपऊ में मु0अ0सं0 43/19 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

सहपऊ: थाना सहपऊ पुलिस हाथरस द्वारा विकास उर्फ हैडन पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम कुकरगवां थाना सहपऊ जनपद हाथरस को ग्राम कुकरगवां से अवैध 90 क्वार्टर ठेका देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सहपऊ में मु0अ0सं0 42/19  60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.