प्रबंधन तंत्र मनमानी फीस बसूली करने पर उतारू ।
सहपऊ :- सीबीएसई बोर्ड के पब्लिक स्कूल में सुविधा के नाम पर अभिवावकों व छात्र- छात्राओ के साथ क्या मजाक यह देखे नजारा सहपऊ कस्बे में प्रतिदिन सुबह सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बस मे स्कूली बच्चे इसी तरह धक्का ( स्टार्ट )लगाकर सफर करने को मजबूर हैं। यह हाल है स्कूल बस का फीस के नाम छात्र- छात्राओं के अभिवावको की जेब पर ट्रांसपोर्ट, ट्यूशन, वर्ष में तीन बार परीक्षा व बोर्ड फीस आदि के नाम डाका डाला जा रहा है।सी बी एस ई के मानक के अनुसार सुविधा के नाम खट्टारा बस कुछ विद्यालयों में तो शिक्षक ऐसे हैं जिनके पास (बी ए एड) डिग्री तक नही है।अंट्रेन्ड टीचर शिक्षा दे रहे है। इस सम्बंध कई अभिवावक से बात की तो कहा मेरा नाम ने छापो तो बताये के बार आवाज उठाने का प्रयास किया तो हमारे बच्चे के भविष्य खराब करने की धमकी जैसे( बोर्ड परीक्षा में इंटरनल मार्क्स व छात्र को उपस्थित कम दर्शना आदि) बाते के साथ आवाज दबा दी गई है। लेकिन प्रसाशन व शिक्षा विभाग तथा परिवहन विभाग आदि कोई कार्यवाही तक नही करता । यह आये दिन का रवैया हो चुका हैं। क्या प्रसाशन ऐसे ही कुम्भकर्णी नींद सोता रहेगा ?
रजत उपाध्याय सहपऊ
Post a Comment