सिकंदराराऊ / आज जीटी रोड पर स्थित यशोदा भवन पर वन विभाग द्वारा व्यापारियों एवं पत्रकारों तथा शिक्षण संस्थाओं में जाकर छात्र छात्राओं को तुलसी एवं अन्य प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए ।वनरक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान ने पौधे वितरित करते हुए लोगों को तुलसी का महत्व समझाया और तुलसी के अधिक से अधिक पौधे लगाने की भी अपील की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय वर्ती पाठक ,पवन पंडित ,सुशील पुंडीर,ऋतुराज चँचल, देवेश सिसोदिया, रविन्द्र यादब ,इसत्याक भारती ,मनोज पंडित , अजीत शर्मा , नीरज गुप्ता , मनोज यादव , विनोद पुंडीर , रामप्रताप चौहान, ऋषि सिसोदिया ,अनूप शर्मा ,आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट सुशील कुमार
इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय वर्ती पाठक ,पवन पंडित ,सुशील पुंडीर,ऋतुराज चँचल, देवेश सिसोदिया, रविन्द्र यादब ,इसत्याक भारती ,मनोज पंडित , अजीत शर्मा , नीरज गुप्ता , मनोज यादव , विनोद पुंडीर , रामप्रताप चौहान, ऋषि सिसोदिया ,अनूप शर्मा ,आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment