हसायनः कोतवाली हसायन में गणेश चतुर्थी व मौहर्रम के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी से प्रेम, व सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी।इंस्पेक्टर जगदीस चंद्र ने निर्देश दिए कि गति वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी व मौहर्रम होने चाहिए। व्यापार मंडल व व्यवसायियों को दी चेतावनी की पॉलीथिन नही मिलनी चाहिए नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)
Post a Comment