दबंगो से परेशान एक परिवार गांव पलायन करने को मजबूर


संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार एक बकील की दबंगई से परेशान है। परिवार की महिला का कहना है कि हम लोग गरीब हैं वह बकील हमारे बच्चों से जबरन काम करता है नही करने पर मारपीट करता है। हम लोगों ने बकील की शिकायत पुलिस से भी की है। क्षेत्र के गांव महरारा निवासी मोहम्मद अली पुत्र रियासत अली के अनुसार गांव के एक बकील जो उसके पड़ोस में ही रहता है। रोजाना चार पहिये के वाहन से हाथरस बकालत करने जाता है। गाड़ी निकलने के बाद वह रोज उसके छोटे भाई दस बर्षीय असलम से नाली साफ करवाता है। 29 जुलाई को उसके कहने पर छोटे भाई ने नाली साफ करना शुरू कर दिया तो नाली में काफी गन्दगी थी। नाली मैला भी भरा पड़ा था। उसके नाली साफ करने से मना करने पर उस बकील ने उसकी पिटाई की। जब मैने भाई को बचाने की कोशिश की तो उसने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसे एवं उसके भाई को बचाने उसकी मां पत्नी एवं पिता आये तो उसने अपने भाइयों को बुला लिया। सभी भाइयों ने मिलकर हमारे पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटा जिससे हम लोगों को काफी चोंटे आयी। कोतवाली में आकर तहरीर देने पर पुलिस ने हम सभी का डॉक्टरी परीक्षण कराया। मेडिकल कराने के बाद घर पहुँचने पर बकील ने उनको देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की। 21 अगस्त को बकील एवं उसके भाइयों ने फिर एक बार उनके साथ मारपीट की। जब वह दुबारा मारपीट की शिकायत करने कोतवाली पहुँचा तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद वह एवं उसकी मां एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के कार्यालय पहुँचे जहां से उनको पुनः कोतवाली भेज दिया। अब वह गांव में अपना घर बेचकर गांव छोड़ने जाने की तैयारी कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर उनका मेडिकल कराकर एनसीआर लिख दी है उसकी जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष उनके पास शुक्रवार को ही आया था। उससे पहले उन्होंने उनको कोई जानकारी नही दी। पीड़ित पक्ष के साथ न्याय किया जायेगा दबंगो की बजह से कोई गांव नही छोड़ेगा।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.