सासनी: सासनी तहसील में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने थाना दिवस में पुरानी शिकायतों को निरीक्षण करते हुए सिकायत करता से फोन कर पूछा आपकी शिकायत का निस्तारण हुआ या नही तहसील में नाजिर के कमरे में तहसील में कितने कर्मचारी है उपस्थित रजिस्टर भी देखा ओर अस्थाई गोशाला का भी निरीक्षण गायों के रहने खाने पीने के व्यवस्थो को भी देखा sdm को दिशा निर्देश दिए कि खतौनी की अगर 15 रुपये लिए जा रहे हैं तो रसीद भी होनी चाहिये।
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने समाधान दिवस में पहुंच शिकायतकर्ता से फोन पर पूछा कि निस्तारण हुआ या नहीं
सासनी: सासनी तहसील में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने थाना दिवस में पुरानी शिकायतों को निरीक्षण करते हुए सिकायत करता से फोन कर पूछा आपकी शिकायत का निस्तारण हुआ या नही तहसील में नाजिर के कमरे में तहसील में कितने कर्मचारी है उपस्थित रजिस्टर भी देखा ओर अस्थाई गोशाला का भी निरीक्षण गायों के रहने खाने पीने के व्यवस्थो को भी देखा sdm को दिशा निर्देश दिए कि खतौनी की अगर 15 रुपये लिए जा रहे हैं तो रसीद भी होनी चाहिये।
03Aug2019
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.