सिकंदराराऊ / (हसायन ) क्षेत्रीय सहकारी समिति हसायन पर 15 दिनों से नही हो रहा है खाद का वितरण।गुस्साए ग्रामीणों ने समिति परिसर में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा काटा । वही समिति के सचिव लाल सिंह का कहना है कि 8 दिन पहले तीन ट्रक खाद के लिए ड्राफ्ट भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक ऊपर से खाद नही भेजा गया है जेसे ही खाद की गाड़ी आ जायेगी तभी खाद का वितरण कर दिया जाएगा /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment