सिकंदराराऊ /एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एटा रोड के समीप से लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक मे खड़े तीन अभियुक्त को मय तमंचा और कारतूस सहित किया गिरफ्तार थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने घटना का खुलासा करते हुए वताया कि मुखबिर की सूचना पर हमने एटा रोड पर स्थित गांव मुगल गड़ी से आगे बर ई जाने वाले मार्ग से तीन अपराधीयो को गिरफ्तार किया हे पुलिस पूछताछ मे इन तीनो अपराधीयो ने अपना नाम रंजीत पुत्र मोहन लाल निवासी जमुना पार मथुरा / अमित कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी कछला थाना उझानी जनपद वदांयू / ओम नंदन पुत्र सूरज पाल निवासी कछला जनपद वदांयू वताया पुलिस ने तीनो के पास से तीन अदधा तमंचा और सात जिन्दा कारतूस बरामद किए है पुलिस के अनुसार थाना सिकंदराराऊ मे इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है जो कि बांछित वारंटी है तीनो अभियुक्त किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक थे / गिरफ्तार करने वाली टीम मे कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया / क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव / एस आई पीतम्बर सिंह / एस आई कमल किशोर / श्याम लाल / सिपाही अरविंद कुमार / प्रेम नाथ / विजय वहादुर सिंह आदि थे /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment