हाथरस।
हसायन कस्बा में श्रम विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने पर मचा हड़कंप । दुकानदारों ने आननफानन धड़ा धड़ा गिराए सटर । और कस्बे से वापस जाते ही खुला मार्केट । व्यापारियों में नही कोई भय। वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि श्रम विभाग के अधिकारियों को उन व्यपारियो के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए , व्यापार मंडल किसी भी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही होने पर साथ नही देगा। व्यापार मंडल साप्ताहिक बंदी के पक्ष में है। श्रम विभाग के अधिकारियों को इसे सकती के साथ लागू करना चाहिये।
Post a Comment