सिकंदराराऊ / आज दोपहर के समय हो रही बारिश मे अचानक आकशीय विजली गिरने से घर मे वेठे अधेड युवक घायल हो गया सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जंहा से उपचार के दौरान किया अलीगढ रेफर वताया जाता है कि आज शुवह से हो रही झमाझम बारिश से टैगोर स्कूल के समीप राकेस उर्फ राजकुमार पुत्र रायसिंह के घर मे अचानक आकशीय विजली गिरने से राकेस घायल हो गया जिसकी सूचना पर स्थानीय लोंगो की मोके पर भीड एकत्रित हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मोके पर पीआरवी पंहुच गई पीआरवी ने ऐमूलेन्स को वुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जंहा से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे घायल को अलीगढ रेफर कर दिया वहीं स्थानीय लोगो के अनुसार वताया गया है कि आकाशीय विजली के झटका से करीब आधा दर्जन इनवर्टर फुक गए है / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3
Post a Comment