हाथरस: विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंताओं की मांगों पर सुनवाई नहीं की जा रही है। अनसुनी के कारण वे चरण बद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को जिले के अवर अभियंता एकत्रित होकर ओढ़पुरा स्थित सर्किल कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने धरना देकर अपनी बात रखी। अभियंताओं के आंदोलन के कारण शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के आह्वान पर दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सभा आयोजन के पहले दिन सुबह दस बजे ही अवर अभियंता एकत्रित होकर ओढ़पुरा स्थित सर्किल कार्यालय पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पूरे दिन धरना-प्रदर्शन कर अपनी बात रखी। बताते चलें कि अवर अभियंता 4600 ग्रेड पे वेतन, बिना नियम की कार्य पद्धति, समयबद्ध वेतनमान दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को धरनास्थल पर अवर अभियंताओं ने अपने सीयूजी फोन बंद रखे और पूरे दिन वहां बैठे रहे। इस कारण सब स्टेशनों पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो सका। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेर सिंह ने की और संचालन इंजीनियर गोपीचंद्र भाष्कर ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तब विभाग अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगा तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। टीपी सिंह, जितेंद्र यादव, विवेक सारस्वत, सुरेश चंद्र, बृजेश कुमार, भूप सिंह, पंकज चौधरी, प्रदीप, नेम सिंह, विवेक भारती, हरी सिंह, कौशल गुप्ता, ललित यादव, विनोद कुमार, अजय गोपाल, महेंद्र चंद्र, पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के आह्वान पर दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सभा आयोजन के पहले दिन सुबह दस बजे ही अवर अभियंता एकत्रित होकर ओढ़पुरा स्थित सर्किल कार्यालय पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पूरे दिन धरना-प्रदर्शन कर अपनी बात रखी। बताते चलें कि अवर अभियंता 4600 ग्रेड पे वेतन, बिना नियम की कार्य पद्धति, समयबद्ध वेतनमान दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को धरनास्थल पर अवर अभियंताओं ने अपने सीयूजी फोन बंद रखे और पूरे दिन वहां बैठे रहे। इस कारण सब स्टेशनों पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो सका। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेर सिंह ने की और संचालन इंजीनियर गोपीचंद्र भाष्कर ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तब विभाग अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगा तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। टीपी सिंह, जितेंद्र यादव, विवेक सारस्वत, सुरेश चंद्र, बृजेश कुमार, भूप सिंह, पंकज चौधरी, प्रदीप, नेम सिंह, विवेक भारती, हरी सिंह, कौशल गुप्ता, ललित यादव, विनोद कुमार, अजय गोपाल, महेंद्र चंद्र, पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment