हाथरस: तहसील में परिसर में पानी भरा रहने से सासनी में अधिवक्ताओ ने तहसील के गेट बैठ पर धरना प्रदर्शन किया और सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने आये जिलाधिकारी की गाड़ी को रोका समस्या से अवगत कराया। बताया की यदि कोई मंत्री आये तो पानी को पंप द्वारा निकाल दिया जाता है। हम सभी अधिवक्ता व फरियादियों को इसी पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। इसको लेकर वकीलों ने अपनी हड़ताल भी कर दी।
सासनी से देवप्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment