हसायनः ओएमवी इंटरनेशनल स्कूल हसायन में रक्षा पर्व मनाया गया। जिसमें बच्चों ने सुंदर राखियां बनाई । स्कूल में चेयरमैन सेठ ओम प्रकाश यादव व प्रधानाचार्य बबिता कुलश्रेष्ठ द्वारा हेड बॉय सुमित व हेड गर्ल काजल चुने गए। बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां सैनिकों को भेजी गई। बच्चो के साथ शफात अली, मुनेश कुमार, अमित सिंह राणा ,प्रवीण कुलश्रेष्ठ, सलमान, सुमिता उपाध्याय, प्रियंका सिंह, शीतल जादौन, अंजना वर्मा आदि शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)
Post a Comment