सादाबाद : शनिवार को मथुरा बस अड्डा पर गर्भवती महिला को बस से धक्का मार गिराए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रसव के बाद पैदा हुआ बच्चा सोमवार को चल बसा। इसके बाद मान सिंह पुत्र मिहीलाल निवासी गढ़वै की शिकायत पर कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मान सिंह ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी विनीता और भतीजे शुभम के साथ सादाबाद से बाजार करके गांव लौट रहे थे। वह मथुरा बस अड्डे पर टिकट लेने के लिये चले गए। इस दौरान विनीता बस में चढ़ने लगी। आरोप है कि प्राइवेट बस के कंडक्टर दिनेश कुमार पुत्र वीरपाल निवासी नगला आम (सहपऊ) ने विनीता को बस में चढ़ते समय धक्का दे दिया। विनीता सड़क पर जा गिरी और दर्द से चीखने लगी। आनन फानन विनीता को सीएचसी ले जाया गया। चोट लगने के बाद विनीता का प्रसव हो गया। विनीता को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। प्रसव के बाद रविवार को विनीता के बच्चे की मौत हो गई। विनीता के तमाम परिजन सोमवार को बच्चे की मौत के बाद कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
मान सिंह ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी विनीता और भतीजे शुभम के साथ सादाबाद से बाजार करके गांव लौट रहे थे। वह मथुरा बस अड्डे पर टिकट लेने के लिये चले गए। इस दौरान विनीता बस में चढ़ने लगी। आरोप है कि प्राइवेट बस के कंडक्टर दिनेश कुमार पुत्र वीरपाल निवासी नगला आम (सहपऊ) ने विनीता को बस में चढ़ते समय धक्का दे दिया। विनीता सड़क पर जा गिरी और दर्द से चीखने लगी। आनन फानन विनीता को सीएचसी ले जाया गया। चोट लगने के बाद विनीता का प्रसव हो गया। विनीता को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। प्रसव के बाद रविवार को विनीता के बच्चे की मौत हो गई। विनीता के तमाम परिजन सोमवार को बच्चे की मौत के बाद कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
Post a Comment