विभिन्न लूटों में वांछित चल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा एसओजी टीम व जंकशन पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी

विभिन्न लूटों में वांछित चल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
एसओजी टीम व जंकशन पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी
हाथरस।
    पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रहे हाथरस जंकशन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपदभर में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं के संबंध में चैकिंग अभियान चलाते हुए दो शातिर लुटेरे कन्हैया उर्फ कृष्णकांत पुत्र कालीचरण निवासी सादाबाद, सुलेमान उर्फ सुल्ला पुत्र कमरुद्दीन निवासी सादाबाद जिन्होंने 26 जुलाई को हाथरस जंकशन के गंगौली पुल से व 13 अगस्त को दौलतपुर सलेमपुर पर एक स्कूटी सवार महिला से बैग छीना जिसमें 2500 रुपये व एक मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं वस्तोई भट्ठा हसायन से 19 जुलाई को प्रातःकाल एक अध्यापक से 24 हजार रुपये व पल्सर मोटर साइकिल लूटने के साथ ही 27 जुलाई को इगलास रोड थाना सासनी स्थित पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को बंधक बनाकर 48 हजार रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था। हर घटना में इन लोगों ने एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल को उपयोग में लिया।
इसमें कन्हैया ने अपने एक सहयोगी को 27 मई टुंडला के रेलवे ओवर ब्रिज से रोडवेज बस में पंकज उर्फ भोला निवासी गोंडा को मथुरा पेशी पर ले जा रहे पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर व एक कर्मचारी को घायल कर भगा ले गया था।
हाथरस पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी आज प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने दी।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.