पैदल घर वापस लौट रहे युवक को ट्रक ने रोंदा जिससे युवक की घटना स्थल पर हुई मौत



सिकंदराराऊ /  समान लेकर पैदल घर जा वापस लोट रहे युवक को वेकावू ट्रक ने कुचला ट्रक चालक ट्रक को लेकर मोके से फरार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जानकारी के अनुसार वताया जाता है कि आज शाम  7:45 बजै ग्रीस कुमार पुत्र किषन लाल निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला भूतैसर कालोनी कस्वा से कुछ समान खरीद कर घर वापस आ रहा था तभी मोहल्ला की गली की तरफ सडक पार कर रहा था तभी अलीगढ की तरफ से आ रहे वेकावू ट्रक ने रोंद दिया जिससे ग्रीस कुमार की मोके पर ही मौत हो गई मोत की सूचना पर पंहुचे परिजनों का रो रो कर वुरा हाल था और गुस्साए लोगों ने करीब आधा घन्टे तक रोड जाम कर दिया  सूचना पर पंहुची पुलिस ने समझा वुझाकर रोड पर लग रहै जाम को खुलवाया और म्रतक के शव को अपने कब्जे लेकर सीएचसी सिकंदराराऊ पंहुचाया था  समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात था / रिपोर्ट सुशील कुमार  

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.