रोटरी क्लब ने केक काटकर मनाया भारत माता का जन्मदिन

*रोटरी क्लब सासनी* द्वारा दिनांक 17/08/19, शनिवार को *आजाद भारत माता का तेहत्तरवाँ (73rd) जन्म दिवस* मनाया गया और क्लब की पहली *फ़ैमिली पार्टी* का सफल आयोजन बालाजी रिज़ॉर्ट में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अलीगढ़ से पधारे विशिष्ट अतिथि *डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी तपेश पवार एवं असिसटेंट गवर्नर शशी पवार तथा क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़या एवं सचिव विकास सिंह* ने संयुक्त रूप से गणेश भगवान की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके और प्रकृती वार्ष्णेय द्वारा गणेश वन्दना के गायन के साथ की गयी। छोटे बच्चों की *देश भक्ति पर आधारित फ़ैन्सी ड्रैस* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्श वार्ष्णेय को प्रथम, गरविश वार्ष्णेय को द्वितीय, मोक्षिता जैन को तृतीय स्थान से पुरुसकृत किया गया, इसके अलावा सभी बच्चों की अच्छी प्रस्तुति के लिये सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। कार्यक्रम निर्णायिका *कंचन भार्गव* ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और सभी को आशीर्वाद दिया। *कार्यक्रम का संचालन क्लब फ़र्स्ट लेडी अनामिका जैन ने बहुत ही क़ाबिले तारीफ़ तरीक़े से किया*, जिसकी वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने सरहाना की। रोटेरीयंस साथियों के लिए उनके बचपन का खेल *(राजा, मंत्री, चोर, सिपाही)* को बिलकुल अलग ही नए अन्दाज़ में खिलाया गया, वहाँ मौजूद सभी रोटेरीयंस ने इस खेल का आनंद लिया, जिसमें पुनीत अग्रवाल को प्रथम, और विमल शर्मा को द्वितीय स्थान से नवाज़ा गया। *पंक्चुयल रोटेरीयन* के लिए कुलदीप वार्ष्णेय को प्रथम और राजू वार्ष्णेय को द्वितीय स्थान मिला। *सासनी तिरंगा फ़ैमिली* के लिए निशान्त वार्ष्णेय को सपरिवार सम्मानित किया गया। बीच में बहुत सारे सर्प्राइज़ गिफ़्ट्स भी बहुत लोगों ने जीते और देशभक्ति पर गौरव वार्ष्णेय,निर्देश वार्ष्णेय, कृती वार्ष्णेय ने अपने गायन से तथा आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, प्रज्ञा वार्ष्णेय, संगीता गुप्ता ने अपने वक्तव्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन *Happy Birthday Freedom India* की *Cake cutting Ceremony* के बाद राष्ट्र्गान के साथ किया गया। सुरेन्द्र वार्ष्णेय, यश लुहाड़या, आशीष वार्ष्णेय, अंकुर जैन, विकास अग्रवाल, विमल वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, विनोद वर्मा, मनोज वर्मा, संदीप गुप्ता, राजीव सिंघल, दिलीप अग्रवाल, सुशील गुप्ता, प्रजीत वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश भार्गव, प्रशांत वार्ष्णेय, संदीप वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, आदि रोटेरीयंस ने सपरिवार अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की गरिमा को बड़ाया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.