सिकंदराराऊ / ब्रेकिंग न्यूज कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित गांव हवीपुर के समीप बाइक को बचाने के चक्कर मे कार खाई मे पलटी कार मे सवार पति-पत्नी और एक आठ बर्षीय किशोर था कार मे सबार पति-पत्नी के आई सिर मे चोट एक किशोर के खरोंच तक नही वताया जाता है कि कासगंज की तरफ से पति-पत्नी और एक किशोर कार मे सवार होकर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी गांव हवीपुर के समीप समाने से आ रहे बाईक सवार को वचाने के चक्कर मे कार खाई मे पलट गयी
जिससे वहां पर स्थानीय लोंगो ने आनन-फानन मे पति-पत्नी और किशोर को गाडी से वहार निकला जिसमे पति-पत्नी के सिर मे चोट आई और किशोर सही सलामत था हालांकि पति-पत्नी गाडी को छोड़कर यथा स्थान रवाना हो गए थे / रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment