सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे खाई मे पलटी कार



सिकंदराराऊ / ब्रेकिंग न्यूज कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित गांव हवीपुर के समीप बाइक को बचाने के चक्कर मे  कार खाई मे पलटी  कार मे  सवार पति-पत्नी और एक आठ बर्षीय  किशोर था कार मे सबार पति-पत्नी के  आई सिर मे  चोट  एक  किशोर के खरोंच तक नही वताया जाता है कि कासगंज की तरफ से पति-पत्नी और एक किशोर कार मे सवार होकर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी गांव हवीपुर के समीप समाने से आ रहे बाईक सवार को वचाने के चक्कर मे कार खाई मे पलट गयी

जिससे वहां पर स्थानीय लोंगो ने आनन-फानन मे पति-पत्नी और किशोर को गाडी से वहार निकला जिसमे पति-पत्नी के सिर मे चोट आई और किशोर सही सलामत था हालांकि पति-पत्नी गाडी को छोड़कर यथा स्थान रवाना हो गए थे / रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Post a Comment

    Comments

    Author Name

    Mr. mahesh chandal

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.