हाथरस।
लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज 2019 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेले का उद्घाटन 2 सितंबर 2019 को होगा, लेकिन अभी मंदिर परिसर की पूर्ण तरह से रंगाई-पुताई नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर बिजली के ठेकेदार द्वारा भी पूरे मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था नहीं बिछाई गई है।
आज मंगलवार को एसडीएम व नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने मेले का निरीक्षण किया और रंगाई-पुताई का कार्य न होने पर एसडीएम ने ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए कि यदि 30 अगस्त तक पुताई का कार्य पूर्ण नहीं हुआ, तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment