सिकंदराराऊ: सिकंदराराऊ में ईद उल जुहा 12 अगस्त को मनाया जाएगा, इस दौरान लोगों की भावनाओं का ध्यान रखने की मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है।
ईदगाह में ईद उल जुहा की नमाज 8:30 बजे होगी। शहर की अन्य मस्जिदों में मस्जिद अहले हदीस में 7:00 बजे। आसियान में 7:15 बजे, मस्जिद मोहम्मद शहाबुद्दीन में 7:15 बजे, मस्जिद हमजा नौसरि में 7:45 बजे, मस्जिद एक मिनारा दमदमा में 8:00 बजे, मस्जिद डाकबंगला में 8:15 बजे, मस्जिद सराय उम्दा बेगम में 8:15 बजे, मस्जिद अस्पताल वाली 8:45 बजे, मस्जिद नूरानी जलेसर रोड पर 8:45 बजे तथा जामा मस्जिद में 9:00 बजे नमाज अदा होगी। यह जानकारी पूर्व सभासद जाफर अली फारुकी ने दी और कहा कि ईद-उल-जुहा पर मुस्लिम समाज कुर्बानी करते हैं इस दिन सावन का आखिरी सोमवार होने के कारण लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखें मुस्लिम समुदाय के लोग।
Post a Comment