भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई का अधिष्ठापन समारोह व प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को कस्बा के इंद्राणी गार्डन में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने भारत विकास परिषद को अंतर्राष्टीय सांस्कृतिक व समाजसेवी संगठन बताया। कहा कि भारत विकास परिषद का उदे्श्य गरीब व अनाथ बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के अलावा पीड़ित मानवता की सेवा करना ही मुख्य उदे्श्य है। सदस्यों ने पांच अनाथ बच्चों की फीस व निर्धन छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क पाठय सामग्री वितरित की। कहा कि भविष्य में शाखा विकलांग, वृद्धजनों व नेत्र रोगियों की सहायता की लिए कार्य करेगी। बताया कि भारत विकास परिषद एक विशाल अस्पताल का निर्माण कराने जा रही है। वृद्धजनों को तीर्थ यात्र के लिए वाहन, आंखों के ऑपरेशन, शव वाहन, कृत्रिम अंग, रक्तदान जैसे कार्य भी करेंगे।
मुख्य अतिथि चंद्रसेन जैन व केशव दत्त गुप्ता के अलावा निर्देश चंद्र वाष्ण्रेय, नरेश वाष्ण्रेय, प्रदीप वाष्ण्रेय, देवकी नंदन उपाध्याय व महिला संयोजिका नीतू गुप्ता मौजूद रहे। संचालन संयोजिका प्रज्ञा वाष्ण्रेय ने किया। इस मौके पर नीरज वाष्ण्रेय, सुरेंद्र वाष्ण्रेय, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजू वाष्ण्रेय, विवेक, राजीव गुप्ता,लालता प्रसाद माहौर, मुकेश वाष्ण्रेय, पवन वाष्ण्रेय, वकील वाष्ण्रेय,अंकुश वाष्ण्रेय, मनीश, विपुल जैन मौजूद रहे।
Post a Comment