हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के मौहल्ला हुन्डा वाले मे अपना मकान बना रहे सौनू पुत्र रामजीलाल को पडोसियो द्वारा नहीं बनाने दिया जा रहा है। जिसके चलते सौनू आमरण अनसन पर बैठ गया तथा सूचना पाकर एसआई कमल सिंह मौके पर पहुंच गये तथा दोनो ही पक्षो को पकड कर थाने ला रहै थे तभी मौहल्ले के लोगो ने दोनो पक्षो मे समझोता कराने की कही तब जाकर मामला सान्त हुआ।
पड़ोसियों द्वारा मकान न बनाने देने पर युवक बैठा आमरण अनशन पर पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के मौहल्ला हुन्डा वाले मे अपना मकान बना रहे सौनू पुत्र रामजीलाल को पडोसियो द्वारा नहीं बनाने दिया जा रहा है। जिसके चलते सौनू आमरण अनसन पर बैठ गया तथा सूचना पाकर एसआई कमल सिंह मौके पर पहुंच गये तथा दोनो ही पक्षो को पकड कर थाने ला रहै थे तभी मौहल्ले के लोगो ने दोनो पक्षो मे समझोता कराने की कही तब जाकर मामला सान्त हुआ।
Post a Comment