मुरसान: मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर मैं खेत में उगी फसल को काटने से रोकने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जमकर हंगामा भी हुआ घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
केशों पत्नी महेंद्र निवासी गिलोंद पुर मुरसान ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 3 साल पहले गांव में करीब 3 बीघा खेत खरीदा था। 1 साल बाद खेत बेचने वाले व्यक्ति के मन में अचानक खोट पैदा हो गया खेत के पूरे रुपए लेने के बाद भी वह व्यक्ति और रुपए की मांग करने लगा। लोगों द्वारा समझाने पर व्यक्ति कुछ रुपए लेकर मान गया। लेकिन शुक्रवार की सुबह फिर से बेचे गए खेत में पहुंच गया और उसमें उगी फसल को काटने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा और मारपीट होने लगी। इस दौरान कुछ गणमान्य लोग मौके पर आ गए जिन्होंने मामले को शांत कराया नहीं तो मामला तूल पकड़ सकता था। घटना की तहरीर कोतवाली में महिला द्वारा दे दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।
Post a Comment