मथुरा -जम्मू कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान मथुरा का लाल हुआ शहीद, कोसी कला इलाके के हुलवाना गाँव का रहने वाला सैनिक रामवीर,कल शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा उसके पैतृक गाँव हुलवाना, शहीद के पैतृक गाँव हुलवाना में छाया मातम। ग्राम हुलवाना का रहने वाला रामवीर बेनीवाल हुआ कश्मीर सोफिया में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद रामवीर अपने गांव का एक होनार लड़का था रामवीर की शादी 7 साल पहले नीतू छाता की रहने वाली से हुई जिसके दो बच्चे आदित्य और शिवम आदित्य की उम्र 5month और शिवम की उम्र 4 साल के करीब है रामवीर दो भाई है सबसे बड़ा भाई का नाम कृष्णा है जो गाड़ी चलाने का काम करते हैं और उसकी तीन बहने हैं मां जिनका नाम कृष्णा है और पिताजी किशोर सिंह जो किसी का कार्य करते हैं रामवीर 2013 में 8 जाट बटालियन में भर्ती हुआ ट्रेनिंग बरेली में की थी और कश्मीर सोफिया में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़कर चला गया जैसे ही रामवीर की मृत्यु की सूचना जब गांव वालों को पता लगी तो गांव की आंखों में आंसू छलक आए और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आंखों में आक्रोष दिखा गांव के लोगों ने कहा कि हम सरकार से कहना चाहते हैं कि भारत के नक्शे में से पाकिस्तान का नाम हटा दिया जाए हम अपने बच्चों की तब तक कुर्बानी देते रहेंगे ऐसे ही शहीदों के नाम के मेले लगते रहेंगे ,
रिपोटर अमित गोस्वामी
रिपोटर अमित गोस्वामी
Post a Comment