हाथरसः कोतवली हसायन की जरेरा चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने फूल माला पहना कर व उपहार दिया व साथ मे तेजेन्द्र प्रताप सिंह, रामा धार यादव व समस्त स्टाफ ने फूल माला पहना कर बेंड बाजों के साथ विदाई दी। सामूहिक भोज का भी आयोजन किया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment