Articles by "मथुरा"

Showing posts with label मथुरा. Show all posts

सादाबाद : शनिवार को मथुरा बस अड्डा पर गर्भवती महिला को बस से धक्का मार गिराए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रसव के बाद पैदा हुआ बच्चा सोमवार को चल बसा। इसके बाद मान सिंह पुत्र मिहीलाल निवासी गढ़वै की शिकायत पर कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मान सिंह ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी विनीता और भतीजे शुभम के साथ सादाबाद से बाजार करके गांव लौट रहे थे। वह मथुरा बस अड्डे पर टिकट लेने के लिये चले गए। इस दौरान विनीता बस में चढ़ने लगी। आरोप है कि प्राइवेट बस के कंडक्टर दिनेश कुमार पुत्र वीरपाल निवासी नगला आम (सहपऊ) ने विनीता को बस में चढ़ते समय धक्का दे दिया। विनीता सड़क पर जा गिरी और दर्द से चीखने लगी। आनन फानन विनीता को सीएचसी ले जाया गया। चोट लगने के बाद विनीता का प्रसव हो गया। विनीता को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। प्रसव के बाद रविवार को विनीता के बच्चे की मौत हो गई। विनीता के तमाम परिजन सोमवार को बच्चे की मौत के बाद कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

मथुरा -वृंदावन पुलिस ने 50 हजार रु के इनामी बदमाश उमेश पाठक को मुटभेड के बाद गिरफ्तार किया है, मुटभेड  में बदमाश के पैर में गोली लगी है, पकडे गए  इनामी बदमाश पर 13 जून को वृंदावन के निंबार्क पीठ के महंत बालमुकुंद की हत्या का आरोपी है,  पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान महंत की डस्टर कार बंदूक और अवैध तमंचा बरामद किया है,


आपको बता दें वृंदावन के निंबार्क पीठ के महंत बालमुकुंद की हत्या का मामला शासन तक गून्जा था, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने  खुद पुलिस अधिकारियों को बुलाकर इस मामले को तत्काल वर्कआउट करने का आदेश दिया था,

आपको बता दें वृंदावन के निंबार्क पीठ के महंत बालमुकुंद 12 जून को अपने घर से वृंदावन के लिए निकले थे ,फिर वह वापस नहीं लौटे ,  साधु संतों ने महंत को लगातार खोजने का प्रयास किया लेकिन महंत को कोई पता नहीं चला, 28 जून को  महंत के परिजनों ने वृंदावन कोतवाली में  गुमशुदगी  दर्ज कराया थी, 

 लेकिन पुलिस के प्रयास के बाद भी मेहनत का कोई पता नहीं चल पा रहा था, महंत की तलाश के लिए साधु संत लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे और प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे,

घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने तीन टीमों का गठन किया था, और 13 जून को मांट इलाके में अधजले शव को साधु की घटना से जोड़कर देखा, वह शव  महंत बालमुकुंद निकला, जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने की थी,


 अप पुलिस ने सर्विलांस टीम के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी सर्विलेंस टीम के जरिए पता चला कर महंत के खाते से कुछ पैसे भी निकाले गए हैं, जो उसके ड्राइवर उमेश पाठक ने अपने खाते में ट्रांसफर किए थे,

सर्विलेंस टीम के जरिए पुलिस को पता चला कर महंत की हत्या वाले दिन महंत के खाते से करीब 2 लाख 50 हजार रु निकाले गए थे ..जो कि उसके ड्राइवर ने निकाले थे .अब  पुलिस का शक महंत के ड्राइवर की तरफ हो गया... लेकिन ड्राइवर उमेश घटना को अंजाम देकर फरार था..

पुलिस ने सर्विलांस के जरिए पूरी घटना  पर काम किया... और ड्राइवर उमेश पाठक के दोस्त जितेंद्र को 7 जुलाई को पानी घाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया...था


गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र ने से पुलिस ने जनता से पूछा कि तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ आरोपी जितेंद्र ने बताया कि महंत के ड्राइवर उमेश पाठक ने आश्रम का महंत बनकर आश्रम की जमीन और पैसे को हड़पने के उद्देश्य से बाबा की हत्या की है.. 12 जून को ड्राइवर उमेश पाठक महंत को जितेंद्र के घर पानी घाट  वृंदावन ले गया था ..जहां उसे लस्सी में नशीली दवाई दी गई ..जिससे संत बेहोश हो गया और संत की 6 लोगों ने गला घोट कर हत्या कर डाली ..जिसके बाद शब की शिनाख्त को छुपाने के लिए माँट राधा रानी के जंगलों में जाकर शब को पेट्रोल  डालकर जलाने का प्रयास किया..  लेकिन अधजले शब की महन्त के परिजनों ने शिनाख्त कर ली ..और घटना का खुलासा हो गया..

 पुलिस ने 7 जुलाई को घटना में शामिल जितेंद्र और 2 महिला मीरा देवी और प्रीति को गिरफ्तार कर लिया था ,आज वृंदावन पुलिस ने गेट इलाके से मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी उमेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया है ,जिसके कब्जे से महंत की डस्टर कार और अवैध हथियार बरामद किया है ,  महंत की हत्या में 6 लोग शामिल थे ,जिनमें से अब तक पुलिस 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, 2 लोग अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं

रिपोटर अमित गोस्वामी

मथुरा -जम्मू कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान मथुरा का लाल हुआ शहीद, कोसी कला इलाके के हुलवाना गाँव का रहने वाला सैनिक रामवीर,कल शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा उसके पैतृक गाँव हुलवाना, शहीद के पैतृक गाँव हुलवाना में छाया मातम। ग्राम हुलवाना का रहने वाला रामवीर बेनीवाल हुआ कश्मीर सोफिया में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद रामवीर अपने गांव का एक होनार लड़का था रामवीर की शादी 7 साल पहले नीतू छाता की रहने वाली से हुई जिसके दो बच्चे आदित्य और शिवम आदित्य की उम्र 5month और शिवम की उम्र 4 साल के करीब है रामवीर दो भाई है सबसे बड़ा भाई का नाम कृष्णा है जो गाड़ी चलाने का काम करते हैं और उसकी तीन बहने हैं मां जिनका नाम कृष्णा है और पिताजी किशोर सिंह जो किसी का कार्य करते हैं रामवीर 2013 में 8 जाट बटालियन में भर्ती हुआ ट्रेनिंग बरेली में की थी और कश्मीर सोफिया में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़कर चला गया जैसे ही रामवीर की मृत्यु की सूचना जब गांव वालों को पता लगी तो गांव की आंखों में आंसू छलक आए और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आंखों में आक्रोष दिखा गांव के लोगों ने कहा कि हम सरकार से कहना चाहते हैं कि भारत के नक्शे में से पाकिस्तान का नाम हटा दिया जाए हम अपने बच्चों की तब तक कुर्बानी देते रहेंगे ऐसे ही शहीदों के नाम के मेले लगते रहेंगे ,

रिपोटर अमित गोस्वामी

मथुरा- थाना फ़रह पुलिस ने 27 जून को गाँब झुडावई में दिलीप सिंह की हत्या का किया खुलासा.. हत्यारोपी इंद्रदेव को किया गिरफ्तार...जमीनी रंजिश मे .सगे चाचा को फ़साने के लिए रचा था हत्याकांड का षड्यंत्र, 2011 मे परिवार वालों को फसाने के लिए खुद की बेटी और मां की  हत्या का भी है आरोपी..आरोपी की गुमशुदगी की थाना फरह में बेटे ने लिखा रखी है  रिपोर्ट..पुलिस ने हत्यारोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की बरामद...

सनसनीखेज वारदात फ़रह थाना इलाके के झुडावई गांव की है
..तस्वीरों में दिख रहा यह शख्स शातिर किस्म का हत्यारा है...  हत्यारे इंद्रदेव ने 6 बीघे जमीन को पाने के लिए अब तक अपने ही परिवार के तीन लोगों  को मौत की नीद सुला चुका है...

तस्वीरों में दिख रहा है यह शख्स इंद्रदेव निवासी झुडावई थाना फरह का रहने वाला है ..इस शातिर हत्यारे ने 2011 में  अपनी सगी मां और बेटी की हत्या का भी आरोप है .जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है.. बताया जा रहा है कि पूर्व में अपनी मां और बेटी की हत्या जमीनी रंजिश में अपने परिवार वालों को फसाने के लिए की थी .लेकिन उस वक्त भी हत्या का खुलासा हो गया था .जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा गया था..  जिसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गया .और यह केस न्यायालय में विचाराधीन है..

हत्यारे इंद्रदेव की जमीन पाने की लालसा  कम नहीं  हुई  ..पैतृक जमीन को लेकर परिवार के ही सदस्यों से इंद्रदेव का झगड़ा चल रहा था... 27 जून की रात जुड़ाबई गांव में किसान दिलीप सिंह की घर के बाहर सोते वक्त धारदार हथियार से किसी अज्ञात ने हत्या कर दी थी .पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पा रहा थी. पुलिस को मृतक दिलीप सिंह के  पास से भतीजे थान सिंह का आधार कार्ड मिला था .जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी..

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी .घटना में चौका देने वाले मामले सामने आए ..पुलिस को पता चला के दिलीप सिंह का चचेरा भाई इंद्रदेव पूर्व में भी अपनी मां और बेटी की हत्या में जेल जा चुका है ..और इनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है ..लेकिन फ़रह थाने में इंद्रदेव के बेटे ने पिता इन्द्रदेव  की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है.. ..और इंद्र देव का अब तक कोई अता पता नहीं है ..पुलिस ने  सर्विलेंस टीम के जरिए स्पेशल टीम लगाकर केस की छानबीन शुरू कर दी.. और पुलिस को कुछ ऐसे अहम सुराग मिले ,जिनके आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी इंद्रदेव को खोज निकाला...

 हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इंद्रदेव ने जमीनी रंजिश में अपने चाचा थान सिंह को फंसाने के लिए मृतक दिलीप सिंह के पास उसका आधार कार्ड डाल दिया था ..और अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने बेटे द्वारा थाने में दर्ज करा दी गई थी ..लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया..

 पुलिस ने बताया कि जमीन पाने की लालसा और परिवार वालों से रंजिश ने इंद्र देव को हत्यारा बना दिया.. पूर्व में इंद्रदेव पर अपनी सगी मां और बेटी की हत्या का भी आरोप है.उसने अपने चचेरे भाई दिलीप सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया.. दिलीप सिंह का हत्यारा शक  इंद्रदेव पर नहीं जाए, इसके लिए शातिर हत्यारे  इंद्रदेव ने थान सिंह का आधार कार्ड दिलीप सिंह के शब के पास छोड  दिया था.. और खुद की  गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने बेटे पर थाने में दर्ज करा दी थी...

जमीन की जमीनी रंजिश मे  इंद्रदेव ने अपने परिवार को  तहस नहस कर लिया और खुद सलाखों के पीछे पहुंच गया.. अब इंद्रदेव की जिंदगी सलाखों के पीछे ही बीतेगी..  इंद्र देव को अपनी मां बेटी और चचेरे भाई की हत्या के बाद क्या मिला.. सलाखें.. अब उसकी जिंदगी जेल की चार दीवारों में ही सिमट कर रह जाएगी.. हत्यारोपी इंद्रदेव को अपने किए का पछतावा तो हो रहा है ..लेकिन अब वह करें भी तो क्या करें....

मथुरा - पुलिस ने 25 हजार रु के इनामी बदमाश हेमंत को मुटभेड के बाद किया गिरफ्तार.. मीना नगर कोसीकला का रहने बाला है इनामी बदमाश.. बदमाश से  लूट का माल ,बाइक  अबैध हथियार किया बरामद..कोसीकला से आधा दर्जन लूट के मामलों में चल रहा था वांछित. बदमाश पर करीब डेढ दर्जन  मुकदमे है दर्ज... कोसीकला थाना इलाके खरोट  रोड कैनाल नहर की घटना..

आपको बता दें कि हेमंत पुत्र चंद्रपाल निवासी मीना नगर थाना कोसी कला के ऊपर थाना कोसी कला द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था ,जो कि मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था, थाना कोसी कला पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी बदमाश हेमंत कैनाल नहर पुलिया के पास खड़ा हुआ है , और किसी लूट की घटना के फिराक में है ..मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाश हेमंत को घेर लिया , और मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ...लुटेरे के पास से लूट के 38 हजार 900 रुपए ,एक मोबाइल ,मोटरसाइकिल और अवैध असला बरामद किया है, ,

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा  ने बताया कि यह शातिर लुटेरा मथुरा जिले के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम देता है ,और इसके ऊपर कोसीकला पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था , करीब 6  मुकद्दमा में या वांछित चल रहा था ..और अकेले कोसी थाने में इस पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.. जो काफी समय से यह फरार चल रहा था , मुखबिर की सूचना पर आज शातिर लुटेरे को  कैनाल नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है .. जिससे लूटा हुआ माल .अवैध हथियार .और बाइक बरामद की है, यह शातिर किस्म का लुटेरा है जो हथियारों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.. लंबे समय से पुलिस को इसकी  तलाश थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था

मथुरा-वृन्दावन पुलिस ने मोबाइल चोर  गैंग के 7 चोरों को किया गिरफ्तार ,17 चोरी के मोबाइल बरामद,मंदिरों के आसपास भीड बाले इलाको मे श्रद्धालुओं के साथ देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम..वृंदावन कोतवाली इलाके के मिर्जापुर धर्मशाला के पास से हुई गिरफ्तारी ..

 पकड़ा गया यह शातिर मोबाइल चोर  गैग  .मंदिरो के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों में हर दिन श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाता था, क्योंकि वृंदावन में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते जाते रहते हैं...इन शातिर मोबाइल चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था .हर दिन थाने में मोबाइल चोरी की घटनाएं लिखी जाती थी... पुलिस के लिए इस मोबाइल चोर  गैंग की गिरफ्तारी नासूर बन चुकी थी...

वीडियो में दिख रहे यह 7 मोबाइल चोर बड़े ही शातिर अंदाज में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे , जब श्रद्धालु मंदिरों की भीड़ में भगवान का जयकारा लगाते थे उसी वक्त या फायदा उठाकर उनकी जेब से फोन पार कर लिया करते थे...पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि  वृंदावन कोतवाली इलाके के मिर्जापुर धर्मशाला के पास मोबाइल चोर गैंग के सदस्य आपस में बंटवारा कर रहे हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से ही 7  मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया ,जिनके कब्जे से 17 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं .जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.. पुलिस पकड़े गए शातिर बदमाशों से पूछताछ कर रही है,, कि आखिर यह चोरी के मोबाइल किस तरह इस्तेमाल करते थे, और फिर उन्हें बेचते थे . और इस गैंग में कितने लोग शामिल हैं.. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है...

पकड़े गए शातिर मोबाइल चोरों ने पुलिस है बताया कि वह चोरी के मोबाइलो का IEMI नंबर चेंज करा कर दिल्ली से लाते थे ,जिसके बाद वह सस्ते दामों पर चलते फिरते लोगों को बेच दिया करते थे,,

मथुरा - गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले में निकाली गई मुडिया शोभा यात्रा , यात्रा में मुडिया संतो के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद, आज मेले का अंतिम दिन. सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम.

 मुड़िया संतों ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर शोभायात्रा निकालकर गुरु को याद किया। इस दौरान मजीरों की झंकार और ढप की थाप पर वाद्य यंत्रों की धुनों पर नाचते हुए मुड़िया संत निकले। इस शोभायात्रा यात्रा के बाद ही सुप्रसिद्ध मुड़िया मेला का समापन माना जाता है।

महंत रामकृष्ण दास के सानिध्य में गोवर्धन के चकलेश्वर स्थित राधा श्याम सुंदर मंदिर और चैतन्या महाप्रभु मंदिर से दोनों   शोभायात्राएं शुरू हुई औऱ गलियों से होती हुई निकली। इसमें गौड़ीय संप्रदाय के संत, साधु और दूरदराज से आए भक्त भी शामिल थे। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन चलता रहा। ये शोभायात्रा गुरु सनातन गोस्वामी की याद में पिछले 500 वर्षों से चली आ रही परंपरा का परिणाम है। इसमें गुरु सनातन गोस्वामी के गौलोकवास पर भक्त, अनुयायी सिर मुंडवाकर मानसी गंगा की परिक्रमा करते हैं। यही परंपरा ही विशाल मेले की प्रतीक भी है।

*रिपोटर अमित गोस्वामी*

गोवर्धन : कुंड में डूबकर श्रद्धालु की मौत।।
गोवर्धन के प्रसिद्ध मुड़िया पूनो मेले से आज एक दु:खभरी खबर है। यहां कुंड में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है।

यह दर्दनाक हादसा आन्यौर स्थित संकर्षण कुंड में हुआ है, जिसमें खेरली राजस्थान से आए परिक्रमार्थियों का एक टोल आज सुबह करीब 8:00 बजे स्नान कर रही था।

इसी दौरान 2 युवक डूबने लगे। मौके पर शोरशराबा हुआ। डूबते युवकों को बचाने के प्रयास हुए। एक युवक को तो बचा लिया गया जबकि दूसरे की गहरे पानी में चले जाने के कारण मौत हो गई।

मृत युवक 26 वर्षीय नरेश बताया गया है, जिसके शव को कुंड से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों और आम जनमानस ने इस हादसे के बाद मेले की पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार कुंड पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी। लेकिन वे श्रद्धालुओं को रोक नहीं रहे थे।।
रिपोटर अमित गोस्वामी


            
मथुरा -जबाहर बाग मे बृहद  वृक्षारोपण का रखा गया कार्यक्रम.. मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की सिरकत..  जवाहर बाग में किया वृक्षारोपण.. जवाहर बाग में शहीद हुए एसपी सिटी  मुकुल द्विवेदी और ैभ्व्  संतोष यादव का लगाया जाएगा स्टैचू... गांव गांव में पंचवटी कार्यक्रम के तहत लगाए जाएंगे वृक्ष  हर विभाग को वृक्षारोपण कार्यक्रम में किया जाएगा शामिल.
       2 जून 2016 का दिन  मथुरा के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाता है इस दिन जवाहर बाग को खाली करवाने में दो जांबाज पुलिस अफसरों सहित 29 लोगों की जान गई थी... जवाहर बाग हिंसा कांड को  देश कोई व्यक्ति भूल नहीं सकता.. हरे भरे वन को  सत्याग्रही ओं ने उजाड़ कर रख दिया था..  आज जवाहर बाग का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम चल रहा है ,उसमें सुंदर पार्क बनाई जा रहे हैं ,और हरे-भरे वृक्ष लगाने का कार्यक्रम चल रहा है ,इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को वृक्षारोपण कार्यक्रम  मैं मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया .मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा जवाहर बाग कांड को हम भूल नहीं सकते इसमें हमारे जांबाज अफसरों की जान गई थी .अब इस पूरे उजड़े हुए बन को पुनः हरा-भरा किया जा रहा है. और जबाहर बाग मे शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ संतोष यादव का स्टेचू भी लगाया जाएगा
.उनकी याद हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी ..हम उन्हें भुला नहीं सकते...


       
मथुरा - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 1 लाख रु के शातिर इनामी बदमाश ओमबीर बावरिया को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शातिर बदमाश ने  यूपी के गोंडा में 50 लाख की सनसनीखेज डकैती की घटना को दिया था अंजाम,

आपको बता दें थाना गोविंदनगर इलाके के वृंदावन रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी,घायल अवस्था में बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया,

पकड़ा गया शातिर इनामी बदमाश ओमबीर बावरिया उर्फ पप्पू है जो बावरिया गैंग का मुख्य सदस्य बताया जा रहा है, इस गैंग का मुख्य पेशा डकैती करना है,यूपी के गोंडा में 2017 में हुई बैंक डकैती में गार्ड की हत्या कर बैंक से भारी मात्रा में कैश लूट कर यह बदमाश फरार हुए थे, इसके साथियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन यह शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त से काफी समय से दूर था,

इस गैग  पर यूपी ,हरियाणा ,राजस्थान, दिल्ली मे दर्जनो मुकद्दमा दर्ज हैं,इस गैंग का कई राज्यों मे आतंक रहा है, बताया जा रहा है कि यूपी के गोंडा में इस गैंग के छह सदस्यों ने दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था,डकैती का विरोध कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी,यह गैंग बहुत ही शातिर किस्म का गैंग है, 2017.मे बैक के गार्ड की हत्या के बाद इस गैंग ने  बैंक से करीब 50 लाख रुपए की लूट की थी,

 गोविंद नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब इनामी बदमाश को बाइक रोकने का इसारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया,जिसे देख कर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की,लेकिन बदमाश ने भागने का प्रयास किया,पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और  मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश ओमबीर बावरिया के पैर में गोली लग गई,जिसे पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया  है,पकड़े गए इनामी बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार,जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है,पुलिस इनामी बदमाश के और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है। 


*पत्रकार अमित गोस्वामी*


            
 गोवर्धन के जतीपुरा में आज ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से  भगवान परशुराम की शोभायात्रा  का आयोजन किया गया जिसमें जतीपुरा के ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य वर्गों के लोगों ने भी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धूमधाम से ढोल नगाड़े बाजों के साथ में भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली मनमोहक झांकियों के बीच जतीपुरा ब्राह्मण समाज के लोगों  द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा के स्वागत के लिए जलपान स्वागत समारोह की व्यवस्था भी की गई थी नवगठित ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष  गोखलेश कौशिक ने बताया कि सभी जातियों में भी ब्राह्मण पूज्य है और हमारे भारतवर्ष में भी ब्राह्मणों का देश के विकास में काफी योगदान है बावजूद उसके हमारे ब्राह्मण समाज की हमेशा से उपेक्षा होती है ब्राह्मणों को अब अपनी एकता को पहचानना होगा और संगठित होकर समाज की कुरीतियों से लड़ना होगा ब्राह्मण का धर्म केवल भिक्षा नहीं अपितु सबको शिक्षा देना और सब के विकास के हित में सोचना होता है वही युवा वर्ग में भी  शोभा यात्रा को लेकर अलग उत्साह देखने को मिला क्योंकि पहली बार जतीपुरा में ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया था तो उत्साह अलग ही देखने को बनता था अन्य वर्ग के लोगों ने भी आयोजन को अपना पूरा सहयोग दिया और जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया
बाईट : ब्राह्मण सभा अध्यक्ष गोखलेश कौशिक
पत्रकार अमित गोस्वामी


            
मथुरा - -संदिग्ध परिस्थितियों में गेस्ट हाउस के रुम  में फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव, शहर कोतवाली इलाके के निधिवन धाम गेस्ट हाउस की घटना .घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में .
आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका..म्रतक की युवती की शिनाख्त ट्विंकल केसरी उम्र 20 वर्ष निवासी कानपुर के रूप में हुई.


 घटना शहर कोतवाली इलाके के निधि वन गेस्ट हाउस की है  जहां कानपुर से रिफाइनरी इलाके में सीआईएसएफ का पेपर देने आई 22 वर्षीय युवती का शव गेस्ट हाउस की रेलिंग पर शव  लटका मिलने से सनसनी फैल गई.. बताया जा रहा है कि युवती ने करीब 11:00 बजे निधिवन गेस्ट हाउस में रूम लिया था.. युवती  कानपुर की रहने वाली बताई जा रही है.. जो सीआईएसएफ का एग्जाम देने के लिए मथुरा आई थी.. सुबह के वक्त होटल के कर्मचारियों ने फर्स्ट फ्लोर की रेलिंग पर गमचे से फांसी का फंदा लगाकर शब को लटका हुआ देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई .घटना की सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी ..घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को उतार कर पोस्टमार्टम भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी.. प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है ..पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है घटना हत्या है या आत्महत्या यह  तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा...


           


 बरसाने के परिवहन निगम द्वारा बस स्टैंड पर लाखों रुपए की लागत लगाकर जीर्णोद्धार किया गया था मगर आज की  स्थिति देखी जाए  तो बस स्टैंड के अंदर कोई भी सरकारी बस खड़ी  नजर नहीं आती उसके अंदर आती है तो दबंग लोगों की गाड़ियां तथा डग्गेमार वाहन इस बस स्टैंड के अंदर यात्री नहीं बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं तथा डग्गेमार गाड़ियों के ड्राइवर सोते हुए नजर आते हैं हम आपको बता दें  की बरसाना एक पावन स्थली है यहां पर राधा रानी का  प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण काफी दूरदराज से भक्तों का अबा आगमन लगा रहता है इसके बावजूद परिवहन निगम उत्तर प्रदेश का इस और कोई भी ध्यान नहीं है यहां सरकार के द्वारा लगाए गए पैसे का दुरुपयोग  बखूबी देखा जा सकता है अब इसमें जिम्मेदार कौन है परिवहन निगम के अधिकारी या प्रशासन के आल्हा अधिकारी यह तो एक जांच का विषय है

पत्रकार अमित गोस्वामी


            
मथुरा - थाना नोहझील इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 75 की घटना..कैदी को लेकर जा रही पुलिस वेन  अज्ञात वाहन से टकराई..कैदी सहित 12 पुलिसकर्मी हुए घायल  ..मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती...महाराजगंज से कैदी को लेकर नोएडा जा रही थी पुलिस....

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से  कैदी को लेकर पुलिस नोएडा के गौतम बुद्ध नगर कैदी की पेशी के लिए जा रही थी , बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी  आ जाने से  पुलिस की वेन यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 75 पर एक अज्ञात वाहन से टकरा गई , जिसमें आरोपी सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची नौझील पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि हम लोग कैदी को  महाराजगंज से पेशी के लिए 3:30 बजे निकले थे, , माइलस्टोन संख्या 75 पर अचानक किसी अज्ञात बाहन से टक्करा गयी, जिसमे कैदी  सहित 12 लोग घायल हो गए , मथुरा पुलिस ने हमे अस्पताल में भर्ती कराया,  जिल अस्पताल में घायलो का इलाज किया जा रहा है

मथुरा -25 हजार के  इनामी बदमाश हर्षवर्धन को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,रंगा बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य है इनामी बदमाश .शहर कोतवाली इलाके के पुराने बस स्टैंड से हुआ गिरफ्तारी .अवैध हथियार किए बरामद..पकड़े गए इनामी बदमाश पर करीब 16 मुकद्दमा हैं दर्ज...

शहर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रु  के इनामी बदमाश  हर्षवर्धन को को अवधेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक वा विपिन गौतम चौकी प्रभारी होलीगेट ने में टीम सहित गिरफ्तार कर लिया.. शातिर इनामी बदमाश शहर कोतवाली इलाके के रतन कुंड का रहने वाला है  .जो रंगा बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य है... रंगा बिल्ला गैंग शहर में व्यापारियों से चौथ वसूली और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंग है.. जिसने मथुरा में सर्राफा व्यापारी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था .शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगा बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन शहर कोतवाली इलाके के बस स्टैंड पर खड़ा है ..तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ..जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए हैं ..पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश पर करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं ..यह शातिर किस्म का बदमाश है ..और इसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी...


- घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, दो की हालत गंभीर , मथुरा रैफर किया

गोवर्धन। बरसाना रोड स्थित नीमगांव पर सवारी उतार रही रोडवेज जेनर्म की बस में पीछे से अनियंत्रित पर्यटकों की दो बसों ने टक्कर मार दी। तीन बसों में हुई टक्कर के कारण करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये। सैकड़ों यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। घटनाक्रम के अनुसार पिलखवा हापुड़ से ब्रजयात्रा करने आये पर्यटकों की छह बस बरसाना दर्शन कर गोवर्धन होकर वृंदावन लौट रही थी कि नीमगांव पेट्रोल पंप के निकट बरसाना की ओर आ रही रोडवेज बस ने सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगाई तो पीछे से पर्यटकों की बस ने टक्कर मार दी। तीन बस आपस में तेज गति से भिड़ गई। बसों की टक्कर से अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने सूचना पर एम्बूलैंस व अन्य गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया।  चिकित्सक रूपेश सिंह ने बताया कि करीब दो दर्जन घायल लोग आये थे। जिनका उपचार चल रहा है। तीन की हालत गंभीर होने पर मथुरा रैफर किया गया है। घायलों में  रोडवेज की बस में सवार धर्मेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी अलवर, साबरा पत्नी उन्नश, देवसेरस शामिल हैं जबकि पर्यटक में बस में सवार घायलों में लोकेश गोयल पुत्र रामकुमार गोयल, अनिल पुत्र गोवर्धन, विनीता पत्नी अनिल, एकता पुत्री दीपक कुमार, खुशी पुत्र मनोज, विनोद, करन सिंह निवासी पिलखवा खुर्जा आदि शामिल हैं। 
--------------------------------  

मथुरा -छाता पुलिस में दो गाँजा तस्करो को किया गिरफ्तार.. 50 किलो गांजा .एक कार अवैध हथियार किए बरामद ...शेरगढ़ तिराहे से हुई कार्यवाही.पलवल से मथुरा में सप्लाई के लिए  लाई गई थी अवैध गांजे की खेप.. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब  5 लाख रुपए  .


आपको बता दें मथुरा पुलिस नशीले पदार्थ पर शिकंजा कसे हुए हैं .और लगातार नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर अभियान छेड़े हुए हैं .उसी अभियान के तहत छाता कोतवाली इलाके के शेरगढ़ तिराहे पर छाता पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था .तभी हरियाणा की तरफ से आ रही एक कार को चेक किया तो .उसमें से बैठे 2 तस्कर भागने लगे ,पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दो लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया .और पुलिस ने कार की सघन चेकिंग की ,तो पता चला कि कार से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ .जिस  गाँजे की कीमत  5 लाख रुपए बताई जा रही है ..पकड़े गए तस्करों में राजू बंसल निवासी मगोर्रा ,और लक्ष्मण बघेल निवासी ग्राम अडूकी को गांजे की तस्करी करने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ..बताया जा रहा है कि यहां हरियाणा के पलवल से अवैध गांजे की खेप मथुरा में सप्लाई के लिए ला रहे थे ,पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों से एक कार भी बरामद की है ,और साथ 56 हजार रु की नगदी और अवैध हथियार ,,तस्करों के कब्जे से बरामद हुए हैं ,,पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं ,और किन-किन जगह यह अवैध गांजे की सप्लाई देते हैं..


           
मथुरा -मांट थाना इलाके के नोहझील रोड की घटना.... अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकरा ,दूल्हे सहित दो लोगो की मौत ,दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल , घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती.. चालक को नीद आने के चलते हुआ हादसा...


थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील-मांट मार्ग पर गांव प्रेमनगर के समीप चालक को नींद की झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई ..और कार में सवार दूल्हा और उसकी बुआ की मौत हो गई ..जबकि दुल्हन समेत चार घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को सौ सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है ...और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 दुल्हन को राया के गांव बल्टी गढ़ी से विदा कर लौट रहे दूल्हा 22 वर्षीय पिंटू पुत्र विनोद निवासी आँधरे गढ़ी और दूल्हा की बुआ पुष्पा पत्नी नीरज निवासी हजरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई ..और कार में सवार दुल्हन सर्वेश पत्नी पिंटू,दूल्हा के फूफा नीरज पुत्र वीरपाल,संतोष पुत्र बाबूलाल समेत चार घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुचीं मांट पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर भर्ती कराया ..जहां से घायलों को सौ सैय्या अस्पताल के लिए भेजा .और दोनो शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दूल्हा के बहनोई विकास कुमार ने बताया की पिंटू की शादी राया के गांव बल्टी गढ़ी निवासी सर्वेश से हुई थी जिसकी विदाई कर लौट रहे थे,रात में जगार होने के कारण चालक को नीद आ गई ओर कार पोल से टकरा गई।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ओवरस्पीड में चल रही थी ..अचानक से कलाबाजी खाते हुए बिजली के पोल से टकरा गई
ओर हादसा हो गया...

 प्रदेश की योगी सरकार मै थाना पुलिस का खौफनाक चेहरा आये दिन सामने आ ही जाता है। पुलिस जब खाकी की हनक मै होती है तो वह न तो बच्चे को देखती है और न ही सीनियर सिटीजन को। न ही महिला को और न ही असाध्य को।  ताजा मामले मे खाकी का रौव बुजुर्ग चाय विक्रेता दंपति पर वरसा है। यह रौव भी देर रात 1:30 बजे। थाना गोवर्धन के जतीपुरा परिक्रमा मार्ग की है। जतीपुरा निवासी बुजुर्ग दंपति कमला और उसके पति सहदेव परिक्रमा मार्ग मै किनारे पर चाय की दूकान करते है। बीती रात किसी सूचना पर पहुची थाना पुलिस की 100 डायल पुलिस कर्मी परिक्रमा मार्ग मै दंपति की दूकान पर पहुचे। आरोप है कि पुलिस कर्मियो ने दोनो बुजुर्ग दंपति के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नही उनके नावालिग बेटे दीपक को भी नही वख्शा।
मंगलवार सुवह शिकायत करने थाने पहुचे बुजुर्ग दंपति कमला व सहदेव ने बताया कि रात मे कुछ परिक्रमार्थियो ने दुकान पर उनके बेटे दीपक से चाय व ठंडा पेय पीया था। चलने पर पैसा माखने पर परिक्रमार्थियो ने दीपक के साथ मारपीट करते हुये प्लास्टिक की कुर्सियां भी तोड दी। थोडी देर बाद परिक्रमार्थी 100 डायल पुलिस कर्मियो को लेकर दुकान पर पहुच गया तथा दीपक से बदतमीजी करने लगे। इस पर बीच बचाव मै आये बुजुर्ग दंपति कमला व उसके पति सहदेव के साथ भी पुलिस कर्मियो ने लाठी से मारपीट की। बुजुर्ग कमला के पैरो मै लाठियो की चोटो के निशान भी थे। बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनकी सूचना पर पहुची थाना पुलिस के दरोगा ने बीच बचाव कर उनको बचाया।

बुजुर्ग दंपति ने थाने पहुचकर 100 डायल पुलिस कर्मियो की शिकायत की है। तथा न्याय की इंतजार मै थाने पर ही बैठे है।।

मथुरा -जनपद मे अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. आज फिर मिले दो अज्ञात शव, नहीं हुई शवो शिनाख्त. हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका. पुलिस  अज्ञात शवों की शिनाख्त में जुटी..

जनपद में पिछले  माह से 1 दर्जन से अधिक अज्ञात शव मिल चुके  है ..पुलिस अज्ञात शवों की शिनाख्त भी नहीं कर पाई ..आज फिर दो अज्ञात से मिलने से सनसनी फैल गई..

पहली घटना वृंदावन कोतवाली इलाके के पागल बाबा आश्रम के जंगल की है .जहां 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का पेड़ से फांसी के फंदे से लटका शव मिला.. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.. और पेड़ से शव को नीचे उतारा लिया.. सीओ रमेश तिवारी ने बताया कि शब 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है .शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  और शब की शिनाख्त की जा रही है .जिस हालात में शब पेड़ से लटका मिला .आशंका जताई जा रही है किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया होगा  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है..

 दूसरी घटना कोसीकला थाना इलाके के बठेन रोड की है. जहां 35 वर्षीय युवक का रोड के किनारे संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में लिया. और शब की शिनाख्त करने का प्रयास किया .लेकिन शब की शिनाख्त नहीं हो सकी .पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है..

 सबसे बड़ा सवाल यह है कि मथुरा पुलिस आखिर अज्ञात शवों के मिलने पर गंभीर क्यों नहीं है .ना ही अज्ञात शवों की शिनाख्त हो रही है .और ना ही उनकी हत्या की वजह .मथुरा में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है .कहीं इन मौतों के पीछे का रहस्य कुछ और तो नहीं...

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.