ब्रजयात्रा करने आई पर्यटकों की दो बस रोडवेज की बस से भिड़ी, दो दर्जन घायल


- घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, दो की हालत गंभीर , मथुरा रैफर किया

गोवर्धन। बरसाना रोड स्थित नीमगांव पर सवारी उतार रही रोडवेज जेनर्म की बस में पीछे से अनियंत्रित पर्यटकों की दो बसों ने टक्कर मार दी। तीन बसों में हुई टक्कर के कारण करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये। सैकड़ों यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। घटनाक्रम के अनुसार पिलखवा हापुड़ से ब्रजयात्रा करने आये पर्यटकों की छह बस बरसाना दर्शन कर गोवर्धन होकर वृंदावन लौट रही थी कि नीमगांव पेट्रोल पंप के निकट बरसाना की ओर आ रही रोडवेज बस ने सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगाई तो पीछे से पर्यटकों की बस ने टक्कर मार दी। तीन बस आपस में तेज गति से भिड़ गई। बसों की टक्कर से अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने सूचना पर एम्बूलैंस व अन्य गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया।  चिकित्सक रूपेश सिंह ने बताया कि करीब दो दर्जन घायल लोग आये थे। जिनका उपचार चल रहा है। तीन की हालत गंभीर होने पर मथुरा रैफर किया गया है। घायलों में  रोडवेज की बस में सवार धर्मेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी अलवर, साबरा पत्नी उन्नश, देवसेरस शामिल हैं जबकि पर्यटक में बस में सवार घायलों में लोकेश गोयल पुत्र रामकुमार गोयल, अनिल पुत्र गोवर्धन, विनीता पत्नी अनिल, एकता पुत्री दीपक कुमार, खुशी पुत्र मनोज, विनोद, करन सिंह निवासी पिलखवा खुर्जा आदि शामिल हैं। 
--------------------------------  

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.