एक-एक कर सभी विभागों से आपत्तियों तथा उनके निस्तारण हेतु तैयार की गयी आख्या के बारे में ली जानकारी
हाथरस। आडिट आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी विभागों से आपत्तियों तथा उनके निस्तारण हेतु तैयार की गयी आख्या के बारे में जानकारी ली। सयुक्त कार्यालय में अधिष्ठान में कुल 74 आपत्तियां, जिसमें से एक वर्ष से तीन वर्ष के अन्दर की 26 आपत्तियां है, तथा तीन वर्ष से अधिक की 48 आपत्तिया है। विशेष भू अभिलेख कार्यालय के अधिष्ठान में कुल 12 आपत्तिया, भूलेख कार्यालय में अधिष्ठान की 21 तथा कृषक दुर्घटना बिमा की 01, नजारत कार्यालय में 63, ग्राम समाज में 24, बन्दोबस्त चकबन्दी में 15 संाख्यकी कार्यालया मंे 07, नजूल कार्यालय में 17, सीआरए ने बताया कि अधिष्ठान में 71, तकाबी में 04, मुख्य व्यय में 16 दैवीय आपदा में 68, आडिट आपत्तिया अवशेष है। मुख्यालय स्तर पर कुल 393 आडिट आपत्तिया पेडिंग है। जिसमें से एक वर्ष के अन्दर की 34 आपत्तिया, एक वर्ष से तीन वर्ष के अन्दर की 60 आपत्तिया तथा तीन वर्ष से अधिक की कुल 299 आपत्तिया अवशेष है।
तहसील हाथरस मंे संग्रह की 58, तकाबी की 01, मांग की 11, नजारत की 23, तहसील सिकन्द्राराराऊ में संग्रह की 75, तकाबी की 04, मांग की 15, नजारत की 43, तहसील सादाबाद में संग्रह की 58, तकाबी की 03, मांग की 21, नजारत की 31 तथा तहसील सासनी में संग्रह की 67, तकाबी की शून्य, मांग की 14, नजारत की 21, आपत्तिया अवशेष हैं। तहसील स्तर पर कुल 445 आपत्तियों में से एक वर्ष के अन्दर की 67, एक वर्ष से तीन वर्ष के अन्दर की 53 आपत्तिया तथा तीन वर्ष से अधिक की 325 आपत्तिया शेष है।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तर की कुल 839 में कितने के अनुपालन के आख्या तैयार की गयी है के बारे में जानकारी ली। जिस पर सही उत्तर न प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कम से कम 50 प्रतिशत आपत्तियों का निस्तारण अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिया कि। जिलाधिकारी ने आडिट आपत्तियों की आंख्या तैयार करके तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने सभी विभागों से प्रत्येक दिवस पर तैयार की गयी आंख्या की सूचना शाम को प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होने निर्देश दिया कि आडिट आपत्तियों का निस्तारण जल्द से जल्द करा दे अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला, ओसी कलेक्टेªट विजय शर्मा, वीआईपी बाबू शशिकान्त गौतम, सचिन उपाध्याय, सीआरए राजेश कुमार अग्रवाल, एओ सुलेखा जैन, कुलदिप शर्मा, डीएलआरसी सतीष चन्द्र अन्य सम्बन्धित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment